ताजा खबरराष्ट्रीय

भारत में रॉयटर्स का X हैंडल ब्लॉक, सरकार ने पल्ला झाड़ा, कहा- हमारी ओर से कंपनी को कोई निर्देश नहीं

नई दिल्ली। भारत में प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स के X हैंडल @Reuters पर प्रतिबंध को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जब यूजर्स इस अकाउंट को एक्सेस करने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें एक नोटिस दिखाई देता है कि यह अकाउंट भारत में कानूनी मांग के कारण उपलब्ध नहीं है।

हालांकि, इस मामले में भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि उसकी ओर से रॉयटर्स के X हैंडल को ब्लॉक करने का कोई आदेश नहीं दिया गया है। केंद्र सरकार का कहना है कि वह इस विषय पर X के साथ मिलकर काम कर रही है और यह संभवतः किसी पुराने आदेश पर देर से की गई कार्रवाई हो सकती है।

सरकार ने कहा- नहीं दिया कोई ब्लॉकिंग आदेश

भारत सरकार के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि केंद्र ने रॉयटर्स के X हैंडल को ब्लॉक करने के लिए कोई आदेश नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि यह संभव है कि यह कोई पुराना आदेश हो, जिसकी वर्तमान में कोई प्रासंगिकता नहीं है और अब X ने उस पर विलंब से कार्रवाई की हो।

सरकार अब X से इस निर्णय को रद्द करने और मामले में स्पष्टीकरण देने को कह रही है।

ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा है मामला

पीटीआई के अनुसार, 7 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत सरकार ने सैकड़ों सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक करने का अनुरोध किया था। उस समय रॉयटर्स के अकाउंट पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी, लेकिन अब अनुमान है कि X ने उसी आदेश पर देर से कदम उठाया हो। एक अधिकारी ने इसे प्लेटफॉर्म की ओर से गलती बताया है।

भारत में फिलहाल @Reuters और @ReutersWorld हैंडल बंद हैं, जबकि @ReutersAsia, @ReutersTech और @ReutersFactCheck जैसे अन्य हैंडल सामान्य रूप से काम कर रहे हैं।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button