भोपाल। एनसीएफआई द्वारा एमपी नगर स्थित एक होटल में फैशन शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मिस एंड मिस्टर मध्य प्रदेश ग्लैम- 2021 और मिस एंड मिस्टर भोपाल ग्लैम 21 का चयन किया गया। कॉम्पिटिशन में पहला राउंड इंडियन ब्राइडल, दूसरा राउंड इंट्रोडक्शन व पार्टी ड्रेस और आखिर में तीसरा राउंड क्वेश्चन-आंसर राउंड रहा। इस ग्रैंड फिनाले में 14 मेल और फीमेल मिलकर कुल 28 पार्टिसिपेंट्स ने भाग लिया।