
मुंबई। टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा रेशम टिपनिस इन दिनों गुस्से में हैं। वजह है उनके बेटे मानव के बारे में फैली एक झूठी और चौंकाने वाली अफवाह। सोशल मीडिया पर तेजी से यह खबर वायरल हो रही थी कि रेशम टिपनिस के बेटे ने आत्महत्या कर ली है। लेकिन अब एक्ट्रेस ने खुद सामने आकर इन सभी खबरों को पूरी तरह गलत बताया है और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
रेशम टिपनिस ने सोशल मीडिया पर दी सफाई
रेशम टिपनिस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “कृपया इन झूठी खबरों पर ध्यान न दें। कोई मेरे बेटे मानव के बारे में गलत सूचना फैला रहा है। बप्पा की कृपा से वह एकदम ठीक और स्वस्थ है। जिसने भी यह अफवाह फैलाई है, वह जेल जाएगा। अगर कोई उस व्यक्ति की जानकारी दे सकता है तो कृपया कमेंट करें।”
रेशम ने साफ कर दिया कि उनका बेटा मानव पूरी तरह सुरक्षित है और उनके परिवार में कोई भी इस तरह की घटना का शिकार नहीं हुआ है।
मुंबई में हुई थी एक 14 वर्षीय किशोर की आत्महत्या
गौरतलब है कि हाल ही में मुंबई के कांदिवली इलाके में एक 14 साल के लड़के ने एक ऊंची इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इसी दुखद घटना के बाद यह अफवाह फैल गई कि आत्महत्या करने वाला किशोर रेशम टिपनिस का बेटा है। खबर के वायरल होते ही एक्ट्रेस को सफाई देनी पड़ी।
रेशम ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
रेशम टिपनिस ने चेतावनी दी है कि इस झूठी खबर से न केवल उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है, बल्कि उनके परिवार को भी मानसिक आघात लगा है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में साइबर सेल से संपर्क करेंगी और अफवाह फैलाने वालों को सजा दिलवाकर रहेंगी।