नई दिल्ली। देश में 8 महीने बाद कोरोना संक्रमण को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई। पिछले 24 घंटे में देश में 14 हजार से कम केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक रविवार को देश में 13 हजार 596 नए केस मिले, 19 हजार 582 लोग ठीक हुए और 166 लोगों की मौत हुई। पिछले 24 घंटे में देश में 6 हजार 152 एक्टिव केस कम हो गए हैं। देश में 230 दिन बाद कोरोना के सबसे कम मामले सामने आए हैं।
आंकड़ों में कोरोना
- अब तक कुल संक्रमित– 3 करोड़ 40 लाख 81 हजार
- अब तक हुई मौतें– 4 लाख 52 हजार 290
- अब तक ठीक हुए– 3 करोड़ 34 लाख 39 हजार
- एक्टिव केस की संख्या – 1 लाख 89 हजार 694
India's Recovery Rate currently at 98.12%.
India's Cumulative Recoveries over 3.34 Cr (3,34,39,331). pic.twitter.com/gOojgNSfgq
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) October 18, 2021
वैक्सीनेशन अपडेट
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक 17 अक्टूबर तक देश में 97 करोड़ 79 लाख 47 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। रविवार को देश में 12.05 लाख टीके लगाए गए।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
India’s Cumulative #COVID19 Vaccination Coverage exceeds 97.79 Cr (97,79,47,783).https://t.co/Ch96e76JFk pic.twitter.com/xKfDONm1WE
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) October 18, 2021
कितने टेस्ट किए गए
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक अबतक करीब 59.19 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 9.89 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 2 % से कम है।
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes @PIB_India @mygovindia @COVIDNewsByMIB #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/JhPIsoA6WI
— ICMR (@ICMRDELHI) October 18, 2021
सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 % है जबकि रिकवरी रेट 98.10 % है। एक्टिव केस 0.57 % हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौतें भारत में हुई हैं।