ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में रंगपंचमी की धूम, टैंकरों से हुई गुलाल की बारिश, बरखेड़ी-शाहपुरा में निकली गेर, झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र

भोपाल। राजधानी में रंगपंचमी का जश्न पूरे जोश और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। शहर के गली-मोहल्लों, चौक-चौराहों और कॉलोनियों में रंग और गुलाल की बौछार शुरू हो गई है। छोटे-बड़े सभी उम्र के लोग अबीर-गुलाल उड़ाते, ढोल की थाप पर नाचते-गाते और एक-दूसरे को रंग लगाकर उत्सव का आनंद ले रहे हैं।

पुराने भोपाल से निकला जुलूस, झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र

इस बीच पुराने भोपाल से भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस जुलूस में शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण और ब्रज होली की झांकियां भी देखने को मिलीं। यह जुलूस कई मार्गों से होकर गुजरा और पीरगेट स्थित कर्फ्यू वाली माता मंदिर पर पहुंचा। यहां 6 टैंकरों से गुलाल की बारिश की गई, जिससे पूरा माहौल रंगों से सराबोर हो गया।

शहर के विभिन्न हिस्सों में रंगपंचमी का उल्लास

इसके अलावा, शहर के सुभाष चौक, बरखेड़ी, शाहपुरा, संत नगर, भेल और कोलार में भी रंगपंचमी का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है। भोपाल का मुख्य आयोजन चौक बाजार में हो रहा है, जहां बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं।

इन मार्गों से गुजरेगा रंगपंचमी का जुलूस

भोपाल में रंगपंचमी का जुलूस लोहा बाजार, छोटा भैय्या कॉर्नर, जनकपुरी, सिंधी मार्केट, भवानी चौक, लखेरापुरा, पीपल चौक, चिंता मन चौराहा, इतवारा चौराहा से होकर जैन मंदिर रोड, मंगलवारा, गणपति चौक, घोड़ा नक्कास होते हुए हनुमान जी की मढ़िया पर समाप्त होगा।

भोपाल के इन मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित

रंगपंचमी के जुलूस को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर यातायात प्रतिबंधित कर दिया है। इन मार्गों पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है

  • मोती मस्जिद चौक से बुधवारा चौक
  • तलैया तिराहा से बुधवारा
  • भारत टॉकीज से इतवारा
  • चौकी इमामबाड़ा से जुमेराती
  • नादरा बस स्टैंड से घोड़ा नक्कास
  • अल्पना तिराहा से नादरा बस स्टैंड
  • भोपाल टॉकीज चौक से नादरा बस स्टैंड
  • काजी कैंप से सिंधी कॉलोनी

संबंधित खबरें...

Back to top button