ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पहलगाम अटैक पर आपत्तिजनक पोस्ट, भोपाल पुलिस की त्वरित कार्रवाई, कहा- जीशान का पोस्ट से लेना-देना नहीं

भोपाल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश पुलिस और खासकर राजधानी भोपाल में भी सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट के जरिए भोपाल के एक युवक की फोटो और नाम को जोड़कर अफवाह फैलाने की कोशिश की गई, जिस पर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फर्जी ट्वीट

जानकारी के अनुसार, हमले के बाद ‘रेंडम सेना’ नामक एक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से एक विवादित पोस्ट किया गया, जिसमें भोपाल के एक युवक जीशान अली की फोटो साझा की गई थी। इस पोस्ट में भोपाल पुलिस कमिश्नर को भी टैग किया गया था। इसके बाद पुलिस की टीम तत्काल हरकत में आई।

जीशान को हिरासत में लेकर की पूछताछ

ट्वीट में जिस युवक की तस्वीर थी, उसे भोपाल के कोहेफिजा इलाके से जीशान अली के रूप में पहचाना गया। पुलिस ने मंगलवार देर रात उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। इसके साथ ही उसका मोबाइल फोन जब्त कर डिजिटल फॉरेंसिक जांच की गई। पूछताछ रातभर जारी रही।

जांच में नहीं मिला कोई आपत्तिजनक कनेक्शन

भोपाल पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त जांच के बाद यह साफ हो गया कि जीशान अली का उस ट्वीट या किसी भी संदिग्ध गतिविधि से कोई संबंध नहीं है। न तो उसके मोबाइल में कोई आपत्तिजनक सामग्री पाई गई और न ही उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया। जांच पूरी होते ही पुलिस ने बुधवार सुबह उसे रिहा कर दिया।

भोपाल पुलिस ने दी आधिकारिक जानकारी

इस पूरे मामले को लेकर भोपाल पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक बयान जारी किया। ट्वीट में कहा -“सोशल मीडिया पर प्रसारित एक पोस्ट की जांच की गई। पोस्ट में जिन युवक की फोटो और जानकारी दी गई थी, उनकी पहचान कर पूछताछ की गई। जांच में युवक निर्दोष पाया गया है। कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें।”

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिस अकाउंट से यह विवादित और भ्रामक पोस्ट किया गया, उसकी पहचान की जा रही है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर असंवेदनशील या भड़काऊ पोस्ट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button