
रांची। झारखंड में रांची पूर्व जिला परिषद के सदस्य अनिल टाइगर को अपराधियों ने बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना जिले के कांके थाना क्षेत्र स्थित कांके चौक के पास हुई है, जहां बाइक पर सवार अपराधियों ने अनिल टाइगर को गोली मार दी। गोली लगते ही लोग उन्हें रिम्स पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर नाराज लोगों ने कांके चौक जाम कर दिया।
बाइक सवार ने मारी गोली
पुलिस ने बताया कि अनिल टाइगर कांके के चौक के पास खड़े थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। बदमाशों ने बीजेपी नेता अनिल टाइगर के सिर के पीछे गोली मारी गई थी। बीजेपी नेता की हत्या किसने और क्यों की, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने एक शूटर को किया गिरफ्तार
अनिल टाइगर की हत्या के बाद रांची के बीजेपी नेताओं में आक्रोश के साथ-साथ मातम पसर गया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अनिल टाइगर के हत्या के विरोध में कांके चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए तेजी से एक्शन लिया और एक शूटर को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती जांच में ये बात सामने आ रही है कि जमीनी विवाद के चलते अनिल टाइगर की हत्या की गई है।
ये भी पढ़ें- आगरा में सीएम योगी के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली से मंगाया दूसरा विमान, ब्रेकिंग सिस्टम में थी दिक्कत