
बी-टाउन के सबसे चर्चित कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट काफी समय से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कहा जा रहा है कि दोनों अप्रैल के ही महीने में शादी के बंधन में बंधेंगे। यह शादी क्लोज फ्रैंड्स और फैमिली के बीच होगी। वहीं कपल के वेडिंग वेन्यू और गेस्ट लिस्ट का खुलासा भी हो गया है।
इस जगह शादी रचाएंगे रणबीर और आलिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने 20 जनवरी 1980 को RK हाउस में सात फेरे लिए थे। अपने पैरेंट्स की तरह रणबीर कपूर भी चेम्बूर स्थित कपूर परिवार के पुश्तैनी घर आरके हाउस में आलिया भट्ट के साथ शादी करना चाहते हैं। दोनों की शादी इस महीने यानी अप्रैल में होगी और वेडिंग सेरेमनी में करीब 450 मेहमान शामिल होंगे। जिसके लिए ‘शादी स्क्वाड वेडिंग प्लानर्स’ को अपॉइंट किया गया है।
इस दिन सात फेरे लेंगे रणबीर-आलिया
आलिया-रणबीर की शादी में आने वाले मेहमानों को अप्रैल के दूसरे हफ्ते में फ्री रहने की सूचना दी गई है। ऐसे में ये पावर कपल अप्रैल के दूसरे हफ्ते में शादी के बंधन में बंध सकता है। हालांकि, वेडिंग डेट अभी सामने नहीं आई है।
आलिया के परिवार को है शादी की जल्दी
कपूर फैमिली अप्रैल के आखिर में रणबीर और आलिया की शादी कराना चाहती थी, लेकिन आलिया भट्ट का परिवार जल्द से जल्द शादी कराना चाहता है, क्योंकि एक्ट्रेस के नाना नरेंद्रनाथ राजदान की तबीयत काफी खराब है।
ये भी पढ़ें- Somy Ali ने Salman Khan को दी बेनकाब करने की धमकी? बोलीं- ऐश्वर्या को जिस तरह तुमने प्रताड़ित…
इस फिल्म में नजर आएगा कपल
आलिया और रणबीर पहली बार फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं, जो 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इससे पहले आलिया भट्ट आखिरी बार फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी और फिर आरआरआर में नजर आई थीं। इसके अलावा आलिया के पास ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘डार्लिंग्स’, जैसी बड़ी फिल्में हैं। वहीं, रणबीर कपूर ‘शमशेरा’ में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें- RRR की रिलीज के बाद SS Rajamouli से नाराज हुईं Alia Bhatt? डिलीट किए फिल्म से जुड़े पोस्ट, किया अनफॉलो!