
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को गुजरात के भुज एयरबेस पहुंचे। यहां उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में हिस्सा लेने वाले वायु योद्धाओं से मुलाकात की और उनका मनोबल बढ़ाया। जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने पाकिस्तान को दो टूक शब्दों में चेतावनी दी कि, ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, ये तो केवल ट्रेलर था। जब समय आएगा, तब पूरी पिक्चर दुनिया देखेगी।
भारत ने पाकिस्तान को रखा ‘प्रोबेशन’ पर
रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान फिलहाल सीजफायर के तहत प्रोबेशन पर है और उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा- अगर पाकिस्तान के व्यवहार में गड़बड़ी आई, तो भारत सख्त से सख्त कार्रवाई करने में देर नहीं करेगा।
23 मिनट में दुश्मन के ठिकानों को किया ध्वस्त
राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय वायुसेना ने सिर्फ 23 मिनट में आतंकियों के नौ ठिकानों को तबाह कर दिया। उन्होंने कहा- जितनी देर में लोग नाश्ता करते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मन को मिटा दिया। यह भारत की नई युद्ध नीति का प्रमाण है।
भारत अब आयातित हथियारों पर निर्भर नहीं
रक्षा मंत्री ने कहा कि, अब भारत केवल विदेशों से लाए हथियारों पर निर्भर नहीं है, बल्कि देश में बने हथियारों ने भी ताकत दिखाई है। उन्होंने डीआरडीओ द्वारा विकसित ‘ब्रह्मोस’ मिसाइल और ‘आकाश’ डिफेंस सिस्टम की तारीफ करते हुए कहा- ब्रह्मोस ने पाकिस्तान को रात के अंधेरे में दिन का उजाला दिखा दिया।
ऑपरेशन सिंदूर: शौर्य का सिंदूर, श्रृंगार नहीं संकल्प का प्रतीक
राजनाथ सिंह ने जवानों के पराक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा- यह सिंदूर श्रृंगार का नहीं, शौर्य और संकल्प का प्रतीक है। आपने आतंकवाद के माथे पर लाल लकीर खींच दी है। इस लड़ाई में सरकार, सेना और देश के नागरिक एकजुट हैं।
कश्मीर में दो ऑपरेशन, छह आतंकी ढेर
इस बीच सेना ने जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों की जानकारी दी। त्राल और शोपियां में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 6 आतंकवादी मारे गए।
- एक ऑपरेशन ऊंचे पहाड़ी इलाके में
- दूसरा ऑपरेशन गांव के पास हुआ
- सुरक्षाबलों ने सूझबूझ और संयम से दोनों जगहों पर आतंकी ढेर किए।
पाकिस्तान में गिरी मिसाइलों की गूंज पूरी दुनिया ने सुनी
राजनाथ सिंह ने कहा कि, भारतीय वायुसेना की मिसाइलों की गूंज केवल पाकिस्तान तक सीमित नहीं रही, पूरी दुनिया ने भारत के पराक्रम को देखा और सराहा। उन्होंने कहा- आज स्थिति यह है कि भारत के फाइटर प्लेन सीमा पार किए बिना पाकिस्तान के हर कोने तक वार करने में सक्षम हैं।
आतंकवाद के खिलाफ युद्ध
रक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि, अब आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई केवल सुरक्षा का नहीं बल्कि भारत की राष्ट्रीय रक्षा नीति का अहम हिस्सा बन चुकी है। उन्होंने कहा- हम आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का संकल्प ले चुके हैं। जैसे भगवान श्रीराम ने राक्षसों को खत्म करने का प्रण लिया था, वैसे ही हम आतंक के सफाए का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं।
पाकिस्तान पर कड़ा हमला, IMF को भी चेतावनी
राजनाथ सिंह ने कहा कि, पाकिस्तान फिर से आतंकी ढांचे को खड़ा करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने बताया कि पाक सरकार मसूद अजहर जैसे आतंकवादी को 14 करोड़ रुपए देने की योजना बना रही है। यह पैसा पाकिस्तान के नागरिकों के टैक्स से आएगा, जो आतंकी फंडिंग के समान है। उन्होंने IMF से अपील की कि वह पाकिस्तान को फंडिंग देना बंद करे।
ये भी पढ़ें- ‘हिंदुओं को क्यों गाली दे रहे हैं…?’ पाक आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर पर भड़के जावेद अख्तर