राजगढ़। शहर के तीन किमी दूर ब्यावरा रोड पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार जीप ने ऑटो टक्कर मार दी। इससे ऑटो सवार बाप-बेटे समेत 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि ड्राइवर समेत 2 लोग जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मरने वालों में 2 महिलाएं और 3 पुरुष हैं। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।
पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 9 बजे तीन अलग अलग गांव हिरनखेड़ी, अभयपुर और कलालपुरा के 6 ग्रामीण एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए राजगढ़ के पास मोहनपुरा बांध की पुनर्वास कॉलोनी में आ रहे थे, तभी हिरनखेड़ी और राजगढ़ के बीच तेज रफ्तार से आई जीप ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों का हाल जानने के लिए विधायक बापूसिंह तंवर भी जिला अस्पताल पहुंचे।
ऑटो ड्राइवर समेत एक अन्य ग्रामीण घायल
मरने वालों में चौकी गांव के मोर सिंह (65) और अभयपुरा की पार्वती (70), पन्नालाल तंवर (70), प्रभु लाल (30) और हिरनखेड़ी की संतरीबाई (40) शामिल हैं। पन्नालाल और प्रभुलाल बाप-बेटे हैं। ऑटो चालक बबलू अपने पिता मोर सिंह और पार्वती को लेकर राजगढ़ में अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहा था। रास्ते में सवारियां मिलीं तो उन्हें भी बैठा लिया था। हादसे में बबूल और एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है।
पहले भी बड़ा हादसा हुआ था…
इससे पहले भी यहां 15 लोगों की मौत हो चुकी है। चौकी ढाडी के समीप एक ऑटो को बस ने टक्कर मार दी थी। जिसके चलते ऑटो में सवार 15 लोगों की मौत हो गई थी। यह सभी हिरनखेड़ी गांव के थे।