ताजा खबरराष्ट्रीय

धनतेरस पर राजस्थान के सीकर में दर्दनाक हादसा, लक्ष्मणगढ़ में बस पुलिया से टकराई, अब तक 12 लोगों की मौत, 35 से ज्यादा घायल

जयपुर। धनतेरस पर राजस्थान के सीकर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। लक्ष्मणगढ़ में तेज रफ्तार बस पुलिया से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 35 से अधिक लोग घायल हो गए। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि यात्रियों से भरी निजी बस सालासर से नवलगढ़ जा रही थी कि लक्ष्मणगढ़ में तेज रफ्तार बस संतुलन बिगड़ने पर पुलिया से जा टकराई। हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा सहित सभी आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों के बारे में जानकारी ली। हादसे में घायल लोगों को लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

देखें VIDEO….

राजस्थान के सीएम ने जताया दुख

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर दुख जताया। पोस्ट में लिखा- सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोकसंतप्त परिवारजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें। ॐ शांति।

संबंधित खबरें...

Back to top button