
गुरुवार को उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। उत्तर प्रदेश के अयोध्या, बाराबंकी, अमेठी और बस्ती जिलों में बिजली गिरने और आंधी से 13 लोगों की मौत हो गई। इनमें अयोध्या में 6, बाराबंकी में 5 और अमेठी व बस्ती में 1-1 व्यक्ति की जान गई। मौसम विभाग ने आज यूपी के 37 जिलों में बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में 2 और पश्चिम बंगाल में 1 व्यक्ति की जान बिजली गिरने से गई है।
24 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विभाग ने लगातार दूसरे दिन देश के 24 राज्यों में बारिश, आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में तेज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, राजस्थान के बीकानेर और बाड़मेर में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। राज्य के 9 जिलों में लू और आंधी को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
हिमाचल में तूफान से किसानों को परेशानी
हिमाचल प्रदेश में बुधवार रात 60 से 80 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आए तूफान ने कई घरों की छतें उड़ा दीं। सड़कों पर पेड़ गिर गए और बिजली की लाइनों को नुकसान हुआ, जिससे राज्य के कई हिस्सों में ब्लैकआउट हो गया। शुक्रवार को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और लाहौल-स्पीति में ऑरेंज अलर्ट है। 19 अप्रैल को 9 जिलों में ऑरेंज और 20 अप्रैल को यलो अलर्ट जारी किया गया है। सेब की फसल को भी नुकसान हुआ है, जिससे किसान परेशान हैं।
MP के 20 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार
मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर सहित 20 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट का अनुमान जताया है। वहीं, मैदानों में गेहूं की फसल और बागवानी को नुकसान पहुंचा है। हिमाचल में सामान्य से 232% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है, जिससे तापमान में 2 से 6 डिग्री तक की गिरावट आई है।
यह भी पढ़ें- जालंधर में फिल्म ‘जाट’ पर बवाल : सनी देओल-रणदीप हुड्डा समेत 5 पर FIR दर्ज, ईसाई धर्म के अनादर का आरोप