ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल-जबलपुर रोड पर भीषण हादसा : 10 फीट गहरी खाई में गिरी गाड़ी, 6 की मौत; दूल्हा-दुल्हन समेत 3 घायल

रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक टेम्पो ट्रैक्स वाहन अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गया और फिर लगभग 10 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा भोपाल-जबलपुर रोड पर स्थित बम्होरी ढाबे के पास बंदर वाली पुलिया पर सुबह करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच हुआ।

ड्राइवर नींद आने की वजह से हुआ हादसा

एसपी पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि ड्राइवर को नींद आ गई थी। जिसके कारण वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गाड़ी जबलपुर की ओर से इंदौर जा रही थी और सभी यात्री इंदौर के निवासी थे। वे पटना से एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।

मारे गए लोगों की पहचान

हादसे में जिन 6 लोगों की मौत हुई, उनमें दो महिलाएं, एक बच्ची और तीन पुरुष शामिल हैं। मृतकों की पहचान इस प्रकार की गई है-

  • मोहनलाल कुरील (68 वर्ष), पुत्र महावीर प्रसाद
  • चंदा देवी (60 वर्ष), पत्नी मोहनलाल, निवासी उदयपुर, राजस्थान
  • नरेंद्र चोपड़ा (30 वर्ष), पुत्र बालाराम, निवासी इंदौर
  • सरिता खोलवाल (25 वर्ष), पत्नी रवि खोलवाल, निवासी चंदन नगर, इंदौर
  • तस्वी उर्फ चीनू (2 वर्ष), पुत्र रवि, निवासी इंदौर
  • सुनील (ड्राइवर)

घायल हुए यात्रियों में दूल्हा-दुल्हन भी शामिल

हादसे में घायल लोगों की पहचान इस प्रकार की गई है:

  • दीपक चोपड़ा, पुत्र बालाराम, निवासी उज्जैन (दूल्हा)
  • संगीता (25 वर्ष), निवासी इंदौर (दुल्हन)
  • रवि खोलवाल (27 वर्ष), पुत्र भगीरथ, निवासी इंदौर

जानकारी के अनुसार, दूल्हा-दुल्हन की शादी आज महेश्वर में होनी थी। हादसे के बाद सभी घायलों को पहले सुल्तानपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायसेन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस कर रही मामले की जांच

हादसे की सूचना मिलते ही बाड़ी एसडीओपी अदिति सक्सेना और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बाड़ी एसडीओपी अदिति सक्सेना ने लोगों से अपील की है कि, लंबी दूरी के सफर में ड्राइवर की सतर्कता और पर्याप्त आराम बेहद जरूरी है। नींद और थकान जैसे कारणों से होने वाले हादसे कई जिंदगियां लील लेते हैं। प्रशासन ने यात्रियों से कहा है कि, अगर ड्राइवर को थकान हो तो गाड़ी रोककर कुछ देर विश्राम अवश्य करें।

ये भी पढ़ें- भोजपुर में शादी समारोह के दौरान खूनी संघर्ष : अंधाधुंध फायरिंग में 2 युवकों की मौत, 5 घायल; पुरानी रंजिश से जुड़ा है मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button