अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

फ्रांस में ओलिंपिक शुरू होने से कुछ घंटे पहले रेल नेटवर्क ठप, तोड़फोड़-आगजनी

पेरिस। फ्रांस में शुक्रवार को आगजनी सहित तोड़फोड़ के कारण हाईस्पीड रेल नेटवर्क ठप हो गया। इससे ओलिंपिक के उद्घाटन समारोह से कुछ ही घंटे पहले फ्रांस व यूरोप के बाकी हिस्सों से पेरिस की यात्रा बाधित हुई। फ्रांस की नेशनल रेलवे कंपनी एसएनसीएफ के मुताबिक, करीब ढाई लाख यात्री प्रभावित हुए, जबकि पूरे हफ्ते तक (28 जुलाई तक) करीब 8 लाख लोगों पर असर पड़ सकता है। अधिकारियों ने कहा कि इन अपराधों के लिए दोषियों को 15 से 20 वर्ष की सजा हो सकती है। परिवहन मंत्री पैट्रिस वग्रीर्टे ने आग लगाने वाले उपकरणों के बरामद होने की जानकारी दी है।

हजारों यात्री प्रभावित

हाई-स्पीड लाइनों पर पटरियों के पास आगजनी होने से रेल यातायात बाधित हुआ और हजारों यात्री प्रभावित हुए। इससे पेरिस जाने वाली ट्रेन में सवार दो जर्मनी एथलीटों को वापस बेल्जियम लौटना पड़ा।

रेलवे नेटवर्क पर हमला सोची-समझी साजिश थी। हमलावरों ने सिस्टम के मुख्य साइट्स को निशाना बनाया, जिससे रेलवे सेवा कुछ देर के ठप हो गई। इससे पता चलता है कि उन्हें रेल नेटवर्क के बारे में पूरी जानकारी थी। – गैब्रियल अटल, प्रधानमंत्री फ्रांस

संबंधित खबरें...

Back to top button