अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

अमेरिका से ऑस्ट्रेलिया तक मस्क-टेस्ला के खिलाफ प्रदर्शन

डीओजीई में चीफ बनने के बाद मस्क के फैसलों पर गुस्सा

 वॉशिंगटन। अमेरिका के सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) के प्रमुख और टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क नए विवादों में घिर गए हैं। अमेरिका, यूरोप से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारी टेस्ला शोरूम के बाहर जमा होकर नारेबाजी कर रहे हैं। यहां तक कि कई टेस्ला कारों में आग भी लगा दी गई है। लोगों की यह नाराजगी मस्क द्वारा बतौर डीओजीई प्रमुख लिए गए फैसलों को लेकर है। दरअसल, जब से मस्क ने डीओजीई की कमान संभाली है, तब से उन्होंने कई सरकारी एजेंसियों को बंद कर दिया है और कई के फंड में कटौती की है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मस्क के इन फैसलों से हजारों लोगों की नौकरी चली गई है और लाखों लोग प्रभावित हुए हैं।

इस्तीफा देने के लिए बनाया जा रहा दबाव

  •  जर्मनी, फ्रांस, नीदरलैंड, फिनलैंड, नॉर्वे, डेनमार्क, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में लोगों ने मस्क और टेस्ला के खिलाफ प्रदर्शन किया।
  • ब्रिटेन में प्रदर्शनकारियों ने दिवालिया एलन और नाजी कार न खरीदें जैसे नारे लगाए।
  • लंदन में एक डीलरशिप के बाहर कई लोगों ने प्रदर्शन किया, जिनके समर्थन में वहां से गुजर रहे वाहनों ने हॉर्न बजाए।
  • प्रदर्शन का उद्देश्य मस्क पर इस्तीफा देने का दबाव बनाना है।

अमेरिका के कई राज्यों में हो रहा प्रदर्शन

अमेरिका के न्यूजर्सी, मैसाचुसेट्स, कनेक्टिकट, न्यूयॉर्क, मैरीलैंड, मिनेसोटा और मस्क के गृह राज्य टेक्सास में टेस्ला के शोरूम पर भीड़ ने हमला तक कर दिया। बीते दिन अमेरिका में टेस्ला के 277 शोरूम और सर्विस सेंटर के सामने प्रदर्शनकारियों ने विरोध किया। इस दौरान टेस्ला के वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई। प्रदर्शनकारियों के हाथों में टेस्ला को जलाओ, लोकतंत्र बचाओ जैसे पोस्टर थे।

प्रदर्शनकारी लोगों से 3 अपील कर रहे

  •  टेस्ला की कारें न खरीदें।
  • टेस्ला के शेयर बेच दें ।
  • टेस्ला टेकडाउन आंदोलन में हिस्सा लें।

संबंधित खबरें...

Back to top button