ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ भोपाल में विरोध-प्रदर्शन, लोगों ने आतंकवाद का पुतला जलाकर जताया आक्रोश

भोपाल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले में 28 निर्दोष पर्यटकों की मौत के बाद देशभर में आक्रोश की लहर दौड़ गई है। इस हमले की निंदा करते हुए देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। मध्यप्रदेश में भी आमजन और संगठनों ने सड़कों पर उतरकर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया।

भोपाल में जय हिंद सेना और मुस्लिम समाज का प्रदर्शन

राजधानी भोपाल के भारत माता चौराहे पर जय हिंद सेना ने विरोध प्रदर्शन किया और आतंकी हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। संस्कृति बचाओ मंच ने भी कड़ी निंदा की है। वहीं मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड कार्यालय के बाहर मुस्लिम समाज के लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाया। उन्होंने शांति की अपील करते हुए सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की।

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में नारेबाजी

बुधवारा स्थित चार बत्ती चौराहे पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ जिसमें ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ और ‘मोदी जी 56 इंच का सीना दिखाना होगा’ जैसे नारे लगे। विधायक मसूद ने कहा कि देश अब सिर्फ निंदा नहीं चाहता, ठोस जवाब चाहता है।

इंदौर में धर्म रक्षा समिति का प्रतीकात्मक पुतला दहन

इंदौर में धर्म रक्षा समिति द्वारा आतंकवाद के खात्मे का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने आतंकियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब आतंक के गढ़ को नेस्तनाबूद किया जाए।

नेताओं ने की हमले की निंदा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बयान जारी करते हुए कहा, आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। इस कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब आतंकियों को जरूर मिलेगा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी हमले की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से सख्त और निर्णायक कार्रवाई की मांग की।

संबंधित खबरें...

Back to top button