ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : बस में लूट करने वाले आरोपी का निकाला जुलूस, फिल्मी स्टाइल में की थी वारदात; नाबालिग भी शामिल

भोपाल। राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में फिल्मी स्टाइल में बस के आगे ऑटो लगाकर बस को रोका और आरोपियों ने बस में छुरी अड़ाकर 11 हजार रुपए नकदी और मोबाइल की लूट की थी। जहांगीराबाद पुलिस ने लूट के आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए 4 आरोपियों में तीन नाबालिग है। वहीं पुलिस ने मुख्य आरोपी नसीम उर्फ ब्रेकर का जुलूस भी निकाला है। आरोपी के कब्जे से लूट के मोबाइल, नकदी और चाकू जब्त किया।

क्या है मामला ?

रविवार को जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में फिल्मी स्टाइल में ऑटो से आए बदमाशों ने चलती बस में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बरखेड़ी पेट्रोल पंप के पास बस के आगे नसीम उर्फ ब्रेकर ने ऑटो को लगाया। बस को रोकने के बाद नसीम व उसके दो साथी इसमें सवार हो गए। पहले बदमाशों ने मंडीदीप-भोपाल के बीच चलने वाली राठौर ट्रैवल्स की बस के कंडक्टर को चाकू मारकर लूट की थी। फिर एक सवारी को भी चाकू मार कर लूटा था। लूट के बाद बस में ही बदमाश बैठे रहे, फिर अगले स्टॉप से चढ़े अन्य सवारी से भी लूट की थी। लूट की वारदात के बाद बस में सवार सभी यात्री अगले स्टाप पर उतर गए थे।

वीडियो देखें…

आरोपी पर 40 से ज्यादा केस दर्ज

लूट की वारदात के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर ने थाने में मामले शिकायत की। इस मामले में पुलिस ने अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक बदमाश को पुलिस ने सोमवार को बरखेड़ी शराब की दुकान के पास से धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपी नसीम उर्फ ब्रेकर पर शहर के अन्य थानों पर करीब 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं।

आरोपियों ने लूट के लिए इस ऑटो का इस्तेमाल किया।

पुलिस ने जब्त किया ऑटो

सवारियों के उतरने के बाद आरोपी भी बस से उतरकर फरार हो गए थे। उनका अन्य साथी ऑटो से पीछा कर रहा था। बाद में इसी ऑटो में सवार होकर फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने लूट में इस्तेमाल ऑटो को जब्त कर लिया है।

ये भी पढ़ें- Indore News : एएसपी की बहू ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, दो महीने पहले हुई थी शादी

संबंधित खबरें...

Back to top button