राष्ट्रीय

प्रियंका गांधी के बच्चों का इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं हुआ था हैक, आइटी मंत्रालय ने कहा- जांच में आरोप बेबुनियाद निकले

प्रियंका गांधी के बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक किए जाने के आरोपों को जांच एजेंसी ने खारिज करते हुए बेबुनियाद बताया है। प्रियंका गांधी ने 21 दिसंबर को कहा था कि उनकी बेटी मिराया वाड्रा (18) और रिहान वाड्रा (20) के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक किए जा रहे हैं। इसके बाद सरकार ने खुद मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कराने का फैसला किया था। इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने शुरुआती जांच के बाद कहा है कि इंस्टाग्राम अकाउंट हैक नहीं किए गए हैं।

मंत्रालय ने जारी किया बयान

इस मामले को लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की तरफ से एक बयान जारी किया है। जिसके मुताबिक मामले की प्रारंभिक जांच के दौरान ये पता चला कि प्रियंका गांधी के बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ कोई छेड़छाड़ नही की गई है। उनके द्वारा लगाए गए आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं।

प्रियंका का आरोप

कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक किए जा रहे हैं। विपक्षी नेताओं के फोन टैपिंग किए जाने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर प्रियंका ने कहा था कि, ‘फोन टैपिंग छोड़िए, मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक कर रहे हैं। सरकार के पास और कुछ काम नहीं है क्या?’
जिसके बाद कांग्रेस यूपी प्रभारी के बयान के बाद केंद्र सरकार ने इस मामले को खुद से संज्ञान में लिया और इसपर जांच शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें- PM मोदी का वाराणसी दौरा आज, 2100 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की देंगे सौगात; ट्वीट कर कहा- विकास कार्यों को समर्पित रहेगा दिन

सपा अध्यक्ष ने सीएम योगी पर लगाया था आरोप

इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया था कि उत्तर प्रदेश सरकार उनके फोन टैप कर रही है और सीएम योगी आदित्यनाथ खुद उनकी बातचीत सुनते हैं। प्रियंका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज में आयोजित महिला सशक्तीकरण सम्मेलन पर भी तंज किया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button