
अमेजॉन प्राइम वीडियो ने अपने करोड़ों यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। अब तक जो यूजर्स बिना किसी ब्रेक के वेब सीरीज़ और फिल्में देख रहे थे, उन्हें अब विज्ञापनों से दो-चार होना पड़ेगा। ऐड्स से बचने के लिए यूजर्स को अलग से प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
17 जून से लागू होगा नया नियम
Prime Video ने एक स्टेटमेंट जारी कर बताया है कि 17 जून 2025 से फिल्मों और टीवी शोज में लिमिटेड ऐड्स दिखाए जाएंगे। कंपनी का कहना है कि इससे उन्हें और भी बेहतरीन कंटेंट में निवेश करने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा टारगेट है कि हमारे प्लेटफॉर्म पर बाकी टीवी चैनल्स और स्ट्रीमिंग सेवाओं के मुकाबले कम ऐड्स दिखाए जाएं।
कितना देना होगा एक्स्ट्रा पैसा?
जो यूजर्स ऐड्स फ्री अनुभव चाहते हैं, उन्हें अब अपनी जेब थोड़ी और ढीली करनी होगी। मौजूदा ₹1,499 की सालाना प्राइम मेंबरशिप के अलावा 699 रुपए सालाना या 129 रुपए महीने का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। तभी जाकर यूजर को पूरी तरह विज्ञापन-मुक्त कंटेंट देखने को मिलेगा।
प्राइम मेंबरशिप में कोई बदलाव नहीं
प्राइम वीडियो ने यह साफ किया है कि मौजूदा प्राइम मेंबरशिप में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसका मतलब है कि शॉपिंग, फ्री डिलीवरी, एक्सक्लूसिव डील्स और एंटरटेनमेंट जैसी दूसरी सेवाएं पहले की तरह मिलती रहेंगी।
MX Player पर फिर भी आएंगे ऐड्स
Amazon Prime Video के नए नियमों के तहत प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने पर तो ऐड्स हट जाएंगे, लेकिन जो यूजर एमएक्स प्लेयर का कंटेंट देखेंगे, वहां विज्ञापन चलते रहेंगे।
भारतीय यूजर्स को भेजे जा रहे नोटिफिकेशन
अमेरिका, ब्रिटेन, जापान और मैक्सिको जैसे देशों में यह नियम पहले से लागू है। अब भारत में भी इसे लागू किया जा रहा है। कंपनी की ओर से यूजर्स को ईमेल और नोटिफिकेशन भेजकर इस बदलाव की जानकारी दी जा रही है।
क्या करें यूजर्स?
अगर आप बिना ब्रेक कंटेंट देखना चाहते हैं तो आपको प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना ही होगा। अन्यथा, 17 जून 2025 के बाद आपको Prime Video पर लिमिटेड ऐड्स के साथ ही फिल्में और शोज देखने होंगे।