ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान FIITJEE पर धोखाधड़ी का आरोप, बंद हुआ भोपाल सेंटर, अभिभावकों के पैसे लौटाने से किया इंकार

भोपाल। प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान फिटजी(FIITJEE) के खिलाफ अभिभावकों ने कलेक्ट्रेट और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि फिटजी संस्थान(भोपाल सेंटर) ने अचानक कोचिंग बंद कर दी, जिससे लगभग 700 अभिभावकों के करीब 12-15 करोड़ रुपए फंस गए हैं।

बंद हुआ फिटजी भोपाल सेंटर

भोपाल के एमपी नगर स्थित फिटजी कोचिंग सेंटर में करीब 700 छात्रों ने एडमिशन लिया था। छात्र यहां जेईई और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। अभिभावकों ने बताया कि क्लास 9 और 10 तक कोचिंग सुचारू रूप से चल रही थी। लेकिन दिसंबर 2024 के पहले सप्ताह में अचानक कोचिंग बंद होने की जानकारी मिली। ऐसे में छात्रों और अभिभावकों के पास कोई विकल्प नहीं बचा।

चेयरपर्सन पर 42 करोड़ के गबन का आरोप

फिटजी के चेयरपर्सन पर 42 करोड़ रुपए के गबन का आरोप भी सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में संस्थान के सेंटर हेड के करीबी लोगों को इस घोटाले की पुष्टि करते देखा गया। संस्थान के भोपाल सेंटर हेड ने एक पत्र जारी कर लिखा कि पेरेंट्स अपनी रकम दिल्ली सेंटर से मांगें क्योंकि उनके पास इसका कोई समाधान नहीं है।

अभिभावकों ने की फीस लौटाने की मांग

फिटजी भोपाल सेंटर ने प्रति छात्र 1.5 लाख से 3 लाख रुपए फीस ली थी। कुछ अभिभावकों का कहना है कि सितंबर में ही उन्होंने कक्षा 11 और 12 के लिए पूरी फीस जमा की थी। शिकायतकर्ताओं में से एक ने कि प्रशासन ने कोचिंग सेंटर का गुमास्ता लाइसेंस रद्द कर दिया है और अभिभावकों को आश्वासन दिया गया है कि उनके पैसे वापस दिलाने की प्रक्रिया शुरू होगी।

शिक्षकों ने दे दिया था इस्तीफा

फिटजी सेंटर में काम कर रहे शिक्षकों ने वेतन न मिलने के कारण इस्तीफा दे दिया। दिसंबर के पहले सप्ताह तक कक्षाएं जारी थीं। इसके बाद संस्थान ने ऑनलाइन क्लासेस का आश्वासन दिया था। जब अभिभावकों ने कोचिंग पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, तो पता चला कि संस्थान में कोई शिक्षक मौजूद नहीं है।

पहले ही बंद हो चुका है इंदौर सेंटर

भोपाल से पहले इंदौर में फिटजी का एक सेंटर पहले ही बंद हो चुका था। इसके बावजूद भोपाल सेंटर ने अभिभावकों को भरोसा दिलाया था कि कक्षाएं सुचारू रूप से चलेंगी, लेकिन इंदौर के बाद अब भोपाल सेंटर को भी बंद कर दिया गया। इससे तैयारी कर रहे छात्रों समेत अभिभावक भी परेशान हैं।

कलेक्ट्रेट में शिकायत दर्ज

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा कि कोचिंग सेंटर पर एक्शन लिया जाएगा और बच्चों की फीस वापस दिलाने की हर संभव कोशिश की जाएगी। वहीं, एमपी नगर थाने में करीब 100 अभिभावकों ने बयान दर्ज कराए हैं। पेरेंट प्रकाश देवनानी ने बताया कि उन्होंने मार्च 2024 में 2.35 लाख रुपए फीस जमा की थी, लेकिन अब उनके पैसे फंसे हुए हैं।

अभिभावकों ने दी कोर्ट का रुख करने की चेतावनी

अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे कंज्यूमर कोर्ट और क्रिमिनल कोर्ट में केस दायर करेंगे। उनका कहना है कि प्रशासन और पुलिस द्वारा अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें- शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सैफ पर हुए हमले पर उठाए सवाल, कहा- 5 दिनों में ही फिट होना कमाल है !

संबंधित खबरें...

Back to top button