
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सीहोर जिले में बुधनी गौरव दिवस समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने 44 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत से निर्मित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण और विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन किया।
ये भी पढ़ें: MP में सरकारी कर्मचारियों को तोहफा; CM शिवराज ने बढ़ाया 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता, केंद्र के समान मिलेगा DA
हिन्दुस्तान में सबसे न्यारी बुधनी बनाएंगे: सीएम
सीएम शिवराज बुधनी के गौरव दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन कर किया। इस मौके पर लोक स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी मौजूद रहे। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि आज का दिन बुधनी के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। हम बुधनी को हिन्दुस्तान में सबसे न्यारी बुधनी बनाएंगे। इसके लिए सबको मिलकर आगे आना होगा। आज का दिन संकल्प लेने का दिन है कि बुधनी के विकास में हम अपनी ओर से कुछ न कुछ योगदान जरूर देंगे।

सीएम ने दिया स्वच्छता का संदेश दिया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के प्रवास के दौरान बुधनी में स्वच्छता अभियान अंतर्गत डस्टबिन का कचरा कचरा गाड़ियों में डालकर और उन्हें हरी झंडी दिखाते हुए नगरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया।
ये भी पढ़ें: दतिया के जंगल में एयरक्राफ्ट का अभ्यास; धमाकों से रतनगढ़ माता मंदिर में सहमे श्रद्धालु, उठते धुएं का बनाया वीडियो
7 मार्च से 10 मार्च के बीच मनेगा बुधनी महोत्सव
सीएम शिवराज ने कहा कि प्रतिवर्ष 7 मार्च से 10 मार्च के बीच बुधनी महोत्सव मनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष बुधनी महोत्सव मई में मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत बच्चों के साथ बाकी नागरिकों के बीच भी विभिन्न प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बुधनी को भी वाटर प्लस सिटी बनाना है : सीएम
सीएम शिवराज ने कहा कि इंदौर की तरह बुधनी को भी हमें वाटर प्लस सिटी बनाना है। इसके लिए सभी घरों को सीवरेज के सिस्टम से जोड़ना है। नहाने-धोने का पानी सड़कों पर नहीं आएगा तो बुधनी वाटर प्लस सिटी बन जाएगा व देश के छोटे शहरों में नंबर एक पर आ जाएगा और अपना गौरव बढ़ जाएगा।
ये भी पढ़ें: नर्मदापुरम में 4 युवक नर्मदा नदी में डूबे; गोताखोर ने निकाले शव, बुदनी से स्नान करने पहुंचे थे 6 दोस्त
कन्या विवाह का कार्यक्रम धूमधाम से होगा
सीएम शिवराज ने आगे कहा कि इस बार बुधनी में कन्या विवाह का कार्यक्रम धूमधाम से करना है। शादी ऐसी हो कि पूरे हिंदुस्तान में मैसेज जाए। वहीं उन्होंने लोगों से बुधनी में स्थित 16 आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने की बात कही। सीएम शिवराज ने कहा कि मेरी कोशिश है कि बुधनी में लगातार ऐसी फैक्ट्री आती रहें कि लोगों को लगातार रोजगार मिलता रहे। उनमें हमारे बेटा-बेटियों को ऐसी ट्रेनिंग देंगे कि उनको रोजगार मिल जाए।