इंदौरभोपालमध्य प्रदेश

इंदौर में विकसित होगा ग्लोबल गार्डन, हर देश से आने वाले लगाएंगे पौधा, सीएम ने की प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा

भोपाल/इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि इंदौर में ग्लोबल गार्डन विकसित किया जाएगा। प्रवासी भारतीय सम्मेलन में जितने देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, वह अपने देश की तरफ से ग्लोबल गार्डन में पौधा लगाएंगे। विकास और पर्यावरण का यह अनुपम संगम, हमारे सुंदर इंदौर के माथे पर एक दिव्य रत्न होगा।

मुख्यमंत्री मंगलवार को इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस समागम एवं इन्वेस्टर्स समिट को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। यहां केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन भी विशेष रूप से उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है, उसी तरह प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर समिट में भी इंदौर को नंबर वन बनाया जाए। आयोजन के दौरान हिंदी का पर्याप्त उपयोग हो। तैयारियों की जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा- माइक्रो प्लानिंग बनाकर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाए। एयरपोर्ट पर महत्वपूर्ण अतिथियों, अति महत्वपूर्ण अतिथियों तथा अन्य अतिथियों का परम्परागत रूप से स्वागत-सत्कार किया जाए। अतिथियों की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। ध्यान रहे कि आयोजन के दौरान शहर में किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो। यह आयोजन इंदौर और मध्यप्रदेश के सम्मान का आयोजन है।

अतिथि देवतुल्य, वैसे ही हो स्वागत

शिवराज ने कहा कि भारतीय संस्कृति में अतिथियों को देवतुल्य माना गया है। इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए अतिथियों का स्वागत-सत्कार किया जाए। किसी भी अतिथि को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। प्रवासी भारतीय सम्मेलन एवं इन्वेस्टर समिट में आए अतिथि ऐसी यादें लेकर जाएं, जो हमेशा उनके दिल और दिमाग में रहें।

आयोजन में शहर और समाज की सहभागिता रहे: मुरलीधर

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन ने आयोजन में पूरे शहर और समाज की सहभागिता की अपील की है। उन्होंने कहा कि भोजन की ऐसी माकूल व्यवस्था रहे, जिससे अतिथियों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो। मंत्री ने बैठक के पूर्व अधिकारियों के साथ आयोजन स्थल पर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण भी किया।

संबंधित खबरें...

Back to top button