क्रिकेटखेलताजा खबरराष्ट्रीय

प्रभतेज सिंह भाटिया बनेंगे BCCI के नए कोषाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ का कर चुके प्रतिनिधित्व, इस दिन होगा चुनाव

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (CSCS) के प्रतिनिधि प्रभतेज सिंह भाटिया भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए कोषाध्यक्ष बनने जा रहे हैं। 4 जनवरी को आवेदन की अंतिम तिथि थी और इस पद के लिए एकमात्र नामांकन प्रभतेज सिंह भाटिया की ओर से किया गया। 12 जनवरी को मुंबई में होने वाले चुनाव में उनकी नियुक्ति औपचारिक रूप से घोषित की जाएगी।

आशीष शेलार के पद छोड़ने से खाली हुई जगह

बीसीसीआई में कोषाध्यक्ष का पद आशीष शेलार के महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बनने के बाद खाली हुआ था। प्रभतेज सिंह भाटिया इस पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार हैं, जिससे उनका चयन लगभग तय है।

कौन हैं प्रभतेज सिंह भाटिया?

प्रभतेज सिंह भाटिया छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के सक्रिय प्रतिनिधि और छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति बलदेव सिंह भाटिया के बेटे हैं। बलदेव सिंह भाटिया भी छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं। प्रभतेज का जन्म 1991 में रायपुर में हुआ। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा शिमला से प्राप्त की और यूनाइटेड किंगडम के यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में फाइनेंस का कोर्स किया। प्रभतेज बीसीसीआई में सबसे युवा काउंसलर के रूप में भी सेवा दे चुके हैं।

प्रभतेज और उनके पिता बलदेव सिंह भाटिया ने छत्तीसगढ़ में क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई है। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति छत्तीसगढ़ के क्रिकेट और खेल विकास के लिए एक नया अध्याय खोलेगी।

छत्तीसगढ़ क्रिकेट के लिए बड़ी उपलब्धि

प्रभतेज सिंह भाटिया का बीसीसीआई में कोषाध्यक्ष बनना छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह पहली बार है जब संघ का कोई प्रतिनिधि बीसीसीआई में इतनी बड़ी जिम्मेदारी संभालने जा रहा है।

भाटिया का कार्यकाल और जिम्मेदारी

भाटिया का कार्यकाल सितंबर 2025 तक रहेगा। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, अधिकारी तीन साल तक पद पर रह सकते हैं और तीन बार लगातार चुने जा सकते हैं। प्रत्येक कार्यकाल के बाद तीन साल का कूलिंग-ऑफ पीरियड अनिवार्य होता है।

संबंधित खबरें...

Back to top button