
जम्मू-कश्मीर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले पहुंचे, जहां उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान की गोलाबारी में मारे गए नागरिकों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शोकाकुल परिवारों को सांत्वना दी और स्कूली बच्चों से मिलकर उन्हें मुश्किल हालात से उबरने के लिए प्रेरित किया।
राहुल गांधी ने बच्चों से कहा कि मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। सब जल्दी ठीक हो जाएगा। आपको पढ़ाई करनी होगी और दोस्त बनाने होंगे, तभी आप इस मुश्किल दौर से बाहर आ सकेंगे। उन्होंने बच्चों का मनोबल बढ़ाया और कहा कि शिक्षा और एकजुटता ही इस परिस्थिति में सबसे बड़ा सहारा है।
दूसरी बार घाटी पहुंचे राहुल
यह राहुल गांधी का पिछले एक महीने में जम्मू-कश्मीर का दूसरा दौरा है। इससे पहले वे 25 अप्रैल को श्रीनगर पहुंचे थे, जहां उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में घायल लोगों से मुलाकात की थी। उन्होंने उस दौरान जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी मुलाकात की थी।
22 अप्रैल को हुआ था आतंकवादी हमला
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम की बायसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों के एक समूह पर फायरिंग की थी। इस हमले में 26 टूरिस्ट मारे गए थे और 10 से ज्यादा घायल हुए थे। इसके बाद भारतीय वायु सेना ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े लगभग 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है।
राहुल गांधी पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे
भारतीय एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सीमा पार से भारी गोलाबारी, मिसाइल और ड्रोन हमले किए। इन हमलों में जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों में 27 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 70 से ज्यादा घायल हुए थे। राहुल गांधी आज उन्हीं पीड़ित परिवारों से मिलने पुंछ पहुंचे हैं।
राहुल गांधी का यह दौरा ऐसे समय हुआ है जब क्षेत्र में तनाव चरम पर है, लेकिन उन्होंने अपने संदेशों में इंसानियत और उम्मीद की बात की। उन्होंने कहा कि संकट के समय हमें एक-दूसरे का साथ देना चाहिए और बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित करना चाहिए।
ये भी पढ़ें- Mukul Dev Death : मशहूर TV एक्टर मुकुल देव का निधन, 54 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस; कई दिनों से बीमार चल रहे थे
One Comment