
एंटरटेनमेंट डेस्क। मशहूर निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन- 1’ (Ponniyin Selvan -1) ने साल 2022 में सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया था। इसके दूसरे पार्ट यानि ‘पोन्नियिन सेलवन-2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए गुड न्यूज है। मंगलवार मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।
अप्रैल में रिलीज होगी फिल्म ‘PS-2’
साल 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज ‘PS-1’ ने बॉक्स आफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। तमिल सिनेमा की हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्मों में से एक बन चुकी इस मेगा बजट फिल्म के लिए फैंस के बीच काफी क्रेज था। फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही इसके सीक्वल यानी ‘PS-2’ की रिलीज डेट की चर्चा जोरों पर हो रही थी। आखिरकार ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। मेकर्स ने पोस्टर साझा किया है, जिसमें ‘PS-2’ की वर्ल्ड वाइड रिलीज 28 अप्रैल 2023 में बताई गई है।
Immerse yourself into the world of #PS once again in the grandeur of @IMAX! 🤩
Come live this epic experience in IMAX THEATERS worldwide from April 28 🔥#PS2 #PonniyinSelvan #CholasAreBack #ManiRatnam @arrahman @madrastalkies_ @LycaProductions @Tipsofficial @PrimeVideoIN pic.twitter.com/jOIvbpS71U
— Lyca Productions (@LycaProductions) January 31, 2023
पिछले साल रिलीज हो चुका टीजर
चोल साम्राज्य के शासन की रहस्यमयी कहानी का अगला हिस्सा बेहद खास और दिलचस्प होने वाला है। इसकी झलक 2022 में रिलीज किए गए टीजर से मिल ही चुकी है। ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ में विक्रम, जयम रवि, कार्थी, ऐश्वर्या राय बच्चन और तृषा लीड रोल में हैं। जारी किए गए टीजर में विक्रम यानी करिकालन को गुस्से में बैठे हुए दिखाया गया है। वहीं अरुलमोझी को कई भिझुओं के बीच चलते दिखाया गया है।
चोल साम्राज्य पर आधारित है फिल्म
पोन्नियिन सेल्वन साल 1955 में आई कल्कि कृष्णमूर्ति की किताब ‘पोन्नियिन सेल्वन’ पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम ने किया है। जबकि, इसमें संगीत ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान ने दिया है। फिल्म के पहले पार्ट में चोल साम्राज्य की कहानी के इर्द गिर्द ही फिल्म घूमती है। अब दूसरे पार्ट में दर्शक कहानी को आगे बढ़ता देखेंगे। फिल्म के पहले पार्ट को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इसके अलावा समीक्षकों ने भी फिल्म की तारीफ की थी।
ये भी पढ़ें: रामायण में ऋतिक को रिप्लेस करेंगे KGF स्टार यश, गैंगस्टर के बाद रावण के किरदार में नजर आएंगे रॉकी भाई?