ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में हिंदू-मुस्लिम प्रमी जोड़े को पुलिस ने पकड़ा, अजमेर जाकर निकाह की थी प्लानिंग, बीजेपी ने लगाया लव जिहाद का आरोप

ग्वालियर। सागर जिले से भागे एक प्रेमी जोड़े को शनिवार देर रात ग्वालियर रेलवे स्टेशन से पुलिस ने निगरानी में लिया। लड़का मुस्लिम और लड़की हिंदू धर्म से है। दोनों की योजना अजमेर जाकर शादी करने की थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। इस घटना से सागर में तनाव का माहौल बन गया है। युवती की 20 अप्रैल को शादी तय थी, लेकिन उससे एक दिन पहले वह युवक के साथ फरार हो गई। भीड़ ने युवक अनश अली के घर और दुकानें जला दीं।

सागर एसपी ने मांगी थी ग्वालियर पुलिस से मदद

घटना के बाद जैसे ही पता चला कि प्रेमी जोड़ा भोपाल होते हुए ग्वालियर पहुंचने वाला है, सागर एसपी ने ग्वालियर एसएसपी से मदद मांगी। ग्वालियर पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली, पड़ाव थाना पुलिस को स्टेशन पर तैनात कर दिया गया। शनिवार देर रात जैसे ही ट्रेन से उतरकर प्रेमी युगल मॉल की ओर बढ़े, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

अजमेर में करना चाहते थे निकाह

पूछताछ में पता चला कि युवक-युवती सिर्फ एक घंटे के लिए ग्वालियर उतरे थे और इसके बाद उनकी योजना अजमेर जाने की थी, जहां वह निकाह करने वाले थे। अनश अली ने अपने कुछ रिश्तेदारों की मदद से अजमेर में शादी के सभी इंतजाम कर लिए थे।

पड़ोस में रहने से हुआ प्यार

अनश अली सागर के सानौधा कस्बे का रहने वाला है। उसके पास चार दुकानें हैं, जिनमें से एक मोबाइल और कोल्ड ड्रिंक की दुकान युवती के घर के पास ही है। मोबाइल रिचार्ज के बहाने शुरू हुई बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। युवती की शादी तय होने के बाद दोनों ने भागकर शादी करने की योजना बनाई।

उपजे हिंसा की चपेट में आए विधायक और एसपी

युवती की शादी 20 अप्रैल को होनी थी, लेकिन उसके एक दिन पहले प्रेमी संग फरार होने की खबर से शहर में बवाल मच गया। आक्रोशित भीड़ ने युवक अनश अली के घर और उसकी चार दुकानों को आग के हवाले कर दिया। हालात काबू में लाने पहुंचे नरयावली विधायक प्रदीप लारिया और सागर एसपी विकास शहवाल भी भीड़ की चपेट में आकर घायल हो गए।

सागर पुलिस ने वापस ले गई प्रेमी युगल को

पड़ाव थाना प्रभारी आलोक परिहार ने बताया कि दोनों को देर रात पूछताछ के बाद सागर पुलिस को सौंप दिया गया। सागर पुलिस अब युवती और युवक से आगे की पूछताछ कर रही है।

बीजेपी ने लगाया लव जिहाद का आरोप

बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया ने इस प्रकरण को लव जिहाज से जोड़ा है। उन्होंने कहा, “एक गांव के व्यक्ति को एक अपराधी ने अगवा किया है, जो शराब पीता है, जुआ खेलता है, अतिक्रमण की गई जमीन पर घर बनाता है। मेरा मानना ​​है कि यह लव जिहाद का मामला है। पुलिस को मामले की गहनता से जांच करनी चाहिए और महिला को वापस लाना चाहिए।”

ये भी पढ़ें- दो दिन के अमेरिका दौरे पर राहुल गांधी, ब्राउन यूनिवर्सिटी में छात्रों से करेंगे संवाद, NRI समुदाय से भी होगी मुलाकात

संबंधित खबरें...

Back to top button