
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारत मंडपम में देश की नीतियों, उपलब्धियों और फैसलों को लेकर कई अहम बातें कहीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि आज देश की प्राथमिकता है- राष्ट्र प्रथम (नेशन फर्स्ट) और इसी सिद्धांत पर पिछले 10 वर्षों से केंद्र सरकार काम कर रही है।
प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार के निर्णयों की चर्चा करते हुए सिंधु जल समझौते, बैंकिंग रिफॉर्म, वन रैंक वन पेंशन, ट्रिपल तलाक कानून और भारत-यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट जैसे प्रमुख मुद्दों को उठाया।
भारत का पानी अब भारत के लिए : पीएम
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को खत्म कर दिया है। वहीं इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार सार्वजनिक तौर बयान दिया है। पीएम मोदी ने ने कहा, दशकों तक हमारी नदियों का पानी झगड़े का मुद्दा रहा है। अब हमारी सरकार ने नदियों को जोड़ने और भारत के हक का पानी भारत में रोकने का बड़ा फैसला लिया है। पहले भारत के हिस्से का पानी भी बाहर जा रहा था, अब वह भारत के लिए बहेगा और काम आएगा।
बैंकिंग सिस्टम को दी मजबूती, Air India को डूबने से बचाया
प्रधानमंत्री ने 2014 से पहले की स्थिति को याद करते हुए कहा कि तब भारत का बैंकिंग सिस्टम लगभग बर्बादी की कगार पर था। लेकिन आज देश का बैंकिंग सेक्टर दुनिया के सबसे मजबूत सिस्टम में गिना जा रहा है। उन्होंने कहा, “हमने बैंकों में रिफॉर्म किए, छोटे बैंकों का मर्जर किया। एअर इंडिया को डूबने से बचाया। हजारों करोड़ का नुकसान हो रहा था, लेकिन हमने देश के हित में फैसला लिया।”
पीएम बोले – गाली मैंने खाई, पैसा आपका बचा
पीएम मोदी ने आगे कहा, “हमारे पूर्व पीएम ने माना था कि 1 रुपया भेजते हैं तो 85 पैसा लुट जाता है। हमने तय किया कि गरीबों को सीधा लाभ मिले। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) से 10 करोड़ फर्जी लाभार्थियों को सिस्टम से हटाया गया। इससे अब तक 3.5 लाख करोड़ रुपए गलत हाथों में जाने से बचे।” उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, गाली मोदी ने खाई, लेकिन पैसा आपका बचाया।
वन रैंक वन पेंशन से 1.25 लाख करोड़ का भुगतान
दशकों से लटके हुए वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले इसे टालने का तर्क यह दिया जाता था कि इससे सरकारी खजाने पर बोझ पड़ेगा। लेकिन हमारी सरकार ने इसे सेना के सम्मान से जोड़कर देखा। अब तक सवा लाख करोड़ रुपए OROP के तहत दिए जा चुके हैं।
ट्रिपल तलाक और वक्फ कानून में बदलाव से मिला न्याय
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने ट्रिपल तलाक जैसे संवेदनशील मुद्दे पर निर्णय लेकर मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाया है। साथ ही वक्फ कानून में दशकों से लंबित सुधार भी किए गए, जिससे गरीब और जरूरतमंद मुस्लिमों को लाभ होगा।
UK के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट फाइनल
प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत ने हाल ही में यूके के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को अंतिम रूप दे दिया है, जिससे दोनों देशों के आर्थिक रिश्ते एक नई ऊंचाई पर पहुंचेंगे। इससे भारत को व्यापारिक गतिविधियों में बूस्ट मिलेगा। उन्होंने बताया कि भारत अब सिर्फ रिफॉर्म नहीं कर रहा बल्कि दुनिया के साथ मिलकर भविष्य का हब बनने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।
अब हम सोचते हैं- देश क्या चाहता है : पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने समिट के समापन में कहा, पहले कोई भी बड़ा फैसला लेते वक्त यह सोचा जाता था कि वोट मिलेगा या नहीं, कुर्सी बचेगी या नहीं। लेकिन हमने ‘नेशन फर्स्ट’ को प्राथमिकता दी। यही वजह है कि भारत आज मजबूती से आगे बढ़ रहा है।