
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का दौरा करेंगे। इस अवसर पर वे देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर आयोजित महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम और महिला सम्मेलन में भाग लेंगे। पीएम इंदौर मेट्रो, दतिया और सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद यह जानकारी दी।
पीएम 2 लाख महिलाओं को करेंगे संबोधित
मंत्री विजयवर्गीय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 31 मई को देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर भोपाल में आयोजित महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम और महिला सम्मेलन में भाग लेंगे। इस ऐतिहासिक मौके पर 2 लाख महिलाओं को संबोधित करेंगे और महिला कामगारों के लिए केंद्र व राज्य सरकार मिलकर औद्योगिक क्षेत्रों में विशेष सुविधा केंद्र बनाएंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंदौर मेट्रो रेल परियोजना, दतिया एयरपोर्ट और सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण भी करेंगे।
इंदौर मेट्रो रेल परियोजना
- इंदौर मेट्रो परियोजना की नींव 14 सितंबर 2019 को रखी गई थी।
- इस परियोजना की कुल लागत करीब 7,500.80 करोड़ रुपए है।
- प्रथम चरण में गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर के स्टेशन क्रमांक-3 तक लगभग 5.90 किलोमीटर लंबे सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कॉरिडोर पर मेट्रो चलेगी।
- पूरे प्रोजेक्ट के तहत करीब 31.50 किलोमीटर लंबा मेट्रो गलियारा विकसित किया जाएगा।
कार्यक्रम की तैयारियां तेज
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं और कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन मिलकर कार्य कर रहे हैं।