
राजस्थान के झालावाड़ जिले में जरैल जांच चौकी के पास सोमवार को सड़क हादसा हो गया। यहां एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि, दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
मृतक की हुई पहचान
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के इंदौर के एक फोटोग्राफर रूप सिंह उर्फ रुपेश लववंशी (37 वर्षीय) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि रूप सिंह एक शादी की शूटिंग के लिए झालावाड़ की यात्रा करने वाले इंदौर के चार फोटोग्राफर्स में से एक थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवार को सौंप दिया है।
कैसे हुआ हादसा ?
झालावाड़ सदर थाने के एसएचओ रघुवीर सिंह ने कहा कि फोटोग्राफर सिंह, अमित पाठक (42 वर्षीय), अंकुर गौतम (26 वर्षीय) और मुस्तफा (27 वर्षीय) झालावाड़ के एक होटल में शादी में जा रहे थे। उन्होंने कहा कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे कार चला रहे अंकुर गौतम ने नियंत्रण खो दिया और कार खाई में गिर गई, जिससे रूप सिंह की मौत हो गई। अमित पाठक और मुस्तफा को चोटें आई हैं। जबकि, गौतम बाल-बाल बच गया।