राष्ट्रीय

प्रयागराज में आज ‘मातृशक्ति महाकुंभ’ में शामिल होंगे पीएम मोदी, ढाई लाख से ज्यादा महिलाओं को करेंगे संबोधित

संगम नगरी प्रयागराज में मंगलवार को मातृशक्ति का महाकुंभ लगने जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परेड मैदान में प्रदेश भर से आई ढाई लाख से ज्यादा महिलाओं को संबोधित करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी संगम की धरती से महिलाओं को स्वरोजगार और स्वावलंबन का बड़ा संदेश देकर एक नई क्रांति की भी शुरुआत करेंगे।

महिला सशक्तीकरण का संदेश देंगे PM

मातृ शक्ति का ये महाकुंभ यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले स्वरोजगार और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी की बड़ी पहल मानी जा रही है। इस कार्यक्रम में ढाई लाख से ज्यादा महिलाएं शामिल होने वाली हैं।

पीएम मोदी महिलाओं से करेंगे संवाद

प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं सहायता समूहों के बैंक खाते में 1 हजार करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर करने के साथ 202 सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का भी शिलान्यास करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी समूह में काम करने वाली 75 विशिष्ट महिलाओं से संवाद भी करेंगे।

महिलाओं का होगा सम्मान

परेड मैदान पर पीएम मोदी महिलाओं को सम्मानित भी करेंगे। बता दें कि इन महिलाओं को कार्यक्रम स्थल तक लाने के लिए 6 हजार बसों का इंतजाम किया गया है। ये बसें परेड मैदान, केपी ग्राउंड और झूंसी की तरफ मेला क्षेत्र में खड़ी कराई जाएंगी। माना जा रहा है कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पीएम मोदी के प्रोटोकॉल के तहत पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही साथ महिलाओं को लाने और ले जाने के लिए लगाई गई 6 हजार बसों में भी हर बस में दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं महिलाओं को जिन गेस्ट हाउसों में रुकवाया जाएगा, वहां पर भी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जा गई है। बता दें कि सीसीटीवी कैमरों से संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाएगी।

5 हेलीपैड बनाए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकम के लिए 5 हेलीपैड बनाए गए हैं। इन हेलीपैड पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही पार्किंग का भी इंतजाम किया गया है। जिससे शहर में यातायात किसी तरह से बाधित ना हो और बाहर से आई महिलाओं को भी कोई असुविधा न हो।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button