राष्ट्रीय

PM मोदी का हिमाचल प्रदेश दौरा आज: मंडी में जनसभा को करेंगे संबोधित, 11 हजार करोड़ रुपए की पनबिजली परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के मंडी का दौरा करेंगे, जिसे छोटी काशी भी कहा जाता है। जयराम सरकार के चार साल पूरा होने का जश्न ऐतिहासिक पड्डल मैदान में पीएम मोदी की मौजूदगी में मनाया जाएगा। यहां पर पीएम मोदी दोपहर करीब 12 बजे 11,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की पनबिजली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही जनसभा रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान सेकेंड ग्राउंड सेरेमनी का आयोजन भी किया जाएगा। पांच चुनिंदा निवेशकों से पीएम बातचीत भी करेंगे।

इन परियोजनाओं का होगा शुभारंभ

7,000 करोड़ की रेणुका बांध परियोजना और 1,800 करोड़ की 210 मेगावाट से अधिक की लुहरी स्टेज-1 पनबिजली परियोजना की आधारशिला रखेंगे। 700 करोड़ रुपए से बनने वाली 66 मेगावाट की धौलासिद्ध पनबिजली परियोजना का शिलान्यास करेंगे। 2,000 करोड़ रुपए की शिमला जिले में पब्बर नदी पर बनी 111 मेगावाट की सावड़ा कुड्डू पनबिजली परियोजना का लोकार्पण करेंगे।

23,000 करोड़ रुपए का निवेश

दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 23,000 करोड़ रुपए की पूंजी का निवेश होगा।

बसों में सिर्फ 40 लोग ही बैठेंगे

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में जाने वाली बसों में 40 से ज्यादा लोग नहीं बैठेंगे।
  • सर्दी-जुकाम से पीड़ित लोगों को बसों में चढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • बसों में सवारियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी।
  • सवारियों के लिए बसों के भीतर मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

सिर्फ मोबाइल ले जाने की अनुमति

पड्डल में मोबाइल के अलावा अन्य कोई इलेक्ट्रानिक सामग्री आयोजन स्थल में लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभा स्थल में आने-जाने के लिए निर्धारित रास्तों का इस्तेमाल करना होगा। बीड़ी, सिगरेट, माचिस, लाइटर, बैग, पानी की बोतलें और किसी प्रकार के झंडे ले जाना वर्जित होगा। पानी की व्यवस्था पड्डल में ही होगी।

ये भी पढ़ें- Year Ender 2021: MP में इस साल चला नाम बदलो अभियान; हबीबगंज रेलवे स्टेशन से लेकर इन जगहों का बदला गया नाम

संबंधित खबरें...

Back to top button