राष्ट्रीय

PM मोदी का वाराणसी दौरा आज, 2100 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की देंगे सौगात; ट्वीट कर कहा- विकास कार्यों को समर्पित रहेगा दिन

यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद दिव्य काशी भव्य काशी अभियान को गति देने के लिए आज वह वाराणसी जाएंगे। पीएम वाराणसी-जौनपुर मार्ग पर स्थित करखियांव में अमूल डेयरी प्लांट सहित 2100 करोड़ रुपए की 27 परियोजनाओं की सौगात देंगे।

पीएम का ट्वीट

काशी आगमन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार रात ट्वीट किया। अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि, ‘मेरे संसदीय क्षेत्र के साथ पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गुरुवार का दिन विकास कार्यों को समर्पित रहेगा। वाराणसी में दोपहर करीब एक बजे कई परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा। इनसे राज्य की अर्थव्यवस्था के साथ ही किसान भाई-बहनों को भी लाभ होगा।’

10 दिन में दूसरी बार पहुंच रहे वाराणसी

दस दिन के भीतर दूसरी बार गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12 बजे वाराणसी पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता जांच के लिए पोर्टल और डेयरी मार्क को भी लांच करेंगे। पीएम सड़क मार्ग से बाबतपुर से पिंडरा के करखियांव जाएंगे और यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा को संबोधित करने से पहले प्रदेश के 33 जिलों के 20 लाख लोगों को घरौनी का लिंक मोबाइल पर भेजेंगे। वाराणसी के छह लाभार्थियों को स्वामित्व योजना का प्रमाणपत्र भी देंगे।

बनास काशी संकुल परियोजना

पीएम वाराणसी के करखियांव औद्योगिक क्षेत्र में 475 करोड़ रुपए की बनास काशी संकुल परियोजना की नींव रखेंगे। 30 एकड़ भूमि में फैले इस डेयरी में हर दिन करीब 5 लाख लीटर दूध के प्रसंस्करण की सुविधा होगी। अमूल से जुडे़ एक लाख 70 हजार दुग्ध उत्पादकों को 35.2 करोड़ रुपए बोनस का आनलाइन ट्रांसफर भी वे बटन दबाकर करेंगे।

 ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर पीएम मोदी आज करेंगे हाई लेवल मीटिंग, ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को रोकने पर चर्चा होगी; कांग्रेस ने की सभी दलों को सुनने की मांग

इन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे पीएम

  • बनास काशी संकुल -करखियांव – 475 करोड़ की नींव रखेंगे।
  • वाराणसी -भदोही-गोपीगंज मार्ग (एसएच-87) भी फोर लेन ( 8.6 किलोमीटर) मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण- 269 .10 करोड़
  • मोहनसराय दीनदयाल चकिया मार्ग (लंबाई 11 किमी) के मध्य सर्विस लेन के साथ सिक्स लेन कार्य – 412.53 करोड़
  • आयुष मिशन के तहत राजकीय होम्यापैथिक मेडिकल कालेज- 49.99 करोड़
  • दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड संयत्र, रामनगर बायो गैस पावर उत्पादन केंद्र -19 करोड़

संबंधित खबरें...

Back to top button