अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

श्रीलंका में PM मोदी का ऐतिहासिक दौरा : रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, बौद्ध मंदिर में दर्शन और मिला मित्र विभूषण सम्मान

कोलंबो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपना तीन दिवसीय श्रीलंका दौरा पूरा किया और भारत के लिए रवाना हो गए। यह दौरा कई मायनों में ऐतिहासिक रहा, जिसमें दोनों देशों के बीच विकास, सांस्कृतिक साझेदारी और रणनीतिक सहयोग को नई दिशा मिली।

माहो-ओमनथाई रेल लाइन का उद्घाटन

दौरे के अंतिम दिन पीएम मोदी ने श्रीलंका के अनुराधापुरा जिले में माहो से ओमनथाई तक बनने वाली 128 किमी लंबी रेलवे लाइन का उद्घाटन किया। यह लाइन श्रीलंका के नॉर्दर्न रेलवे नेटवर्क का हिस्सा है और कुरुनेगला, अनुराधापुरा और ववुनिया जिलों से होकर गुजरती है। इस प्रोजेक्ट को भारत की सार्वजनिक कंपनी IRCON इंटरनेशनल लिमिटेड विकसित कर रही है। भारत ने इस प्रोजेक्ट के लिए 318 मिलियन डॉलर (करीब 2720 करोड़ रुपये) का ऋण श्रीलंका को दिया है।

रेलवे सिग्नल सिस्टम का शिलान्यास

इसी दिन पीएम मोदी ने अनुराधापुरा रेलवे स्टेशन पर आधुनिक सिग्नल सिस्टम का शिलान्यास भी किया। इस सिस्टम से ट्रेनों की सुरक्षा और संचालन क्षमता में बड़ा सुधार होगा।

जयश्री महाबोधि मंदिर में पूजा

प्रधानमंत्री मोदी अनुराधापुरा स्थित प्रसिद्ध जयश्री महाबोधि मंदिर भी पहुंचे। यहां उन्होंने बौद्ध भिक्षुओं से मुलाकात की और मंदिर में पूजा-अर्चना की। सोशल मीडिया पर साझा की गई एक तस्वीर में पीएम मोदी और श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके एक साथ प्रार्थना करते दिखे।

पीएम मोदी ने कहा, “बौद्ध धर्म के इस पवित्र स्थल पर आकर बहुत ही विनम्र अनुभव हुआ। भगवान बुद्ध की शिक्षाएं हमें हमेशा शांति और ज्ञान का रास्ता दिखाती रहेंगी।”

तमिलों और मछुआरों के मुद्दे पर चर्चा

दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी और श्रीलंकाई राष्ट्रपति दिसानायके के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। मोदी ने भारतीय मछुआरों की रिहाई, उनकी नावों की वापसी और तमिल समुदाय को संविधान के तहत पूर्ण अधिकार दिलाने की बात प्रमुखता से उठाई।

पीएम मोदी ने कहा, “हमें इस मुद्दे को इंसानियत के साथ हल करना चाहिए और मुझे विश्वास है कि श्रीलंका सरकार तमिलों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी।”

PM को मिला ‘मित्र विभूषण’ सम्मान

श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘मित्र विभूषण’ अवॉर्ड से सम्मानित किया। यह श्रीलंका का गैर-नागरिकों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है।

पुरस्कार के प्रतीक धर्मचक्र, चावल से सजा कलश, नवरत्न और सूर्य-चंद्र जैसे तत्व भारत-श्रीलंका की सांस्कृतिक साझेदारी को दर्शाते हैं।

पीएम मोदी ने इसे “140 करोड़ भारतीयों का सम्मान” बताया और इसे दोनों देशों की ऐतिहासिक मित्रता का प्रतीक माना।

सामपुर सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट का वर्चुअल उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति दिसानायके ने मिलकर सामपुर में 120 मेगावाट के सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया। यह प्रोजेक्ट भारत की NTPC और श्रीलंका की CEB द्वारा मिलकर बनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य श्रीलंका की ऊर्जा ज़रूरतों को हरित स्रोतों से पूरा करना है।

इंडिपेंडेंस स्क्वायर पर ऐतिहासिक स्वागत

श्रीलंका सरकार ने पीएम मोदी का स्वागत कोलंबो के इंडिपेंडेंस स्क्वायर पर किया, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर और तोपों की सलामी दी गई। अधिकारियों के अनुसार, यह पहली बार था जब किसी विदेशी नेता का इस ऐतिहासिक स्थल पर भव्य स्वागत हुआ।

भारत-श्रीलंका के बीच 7 अहम समझौते

भारत और श्रीलंका के बीच इन क्षेत्रों में सहमति बनी:

  1. रक्षा सहयोग
  2. ऊर्जा विकास (त्रिंकोमाली को ऊर्जा केंद्र बनाना)
  3. डिजिटल आइडेंटिटी प्रोजेक्ट
  4. स्वास्थ्य व चिकित्सा
  5. बहु-क्षेत्रीय अनुदान
  6. भौतिक और डिजिटल कनेक्टिविटी
  7. लोन स्ट्रक्चर को अंतिम रूप देना

6 मंत्रियों ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

पीएम मोदी को श्रीलंका पहुंचने पर एयरपोर्ट पर श्रीलंका के 6 मंत्रियों ने रिसीव किया। भारतीय समुदाय के सैकड़ों लोग भी इस मौके पर मौजूद रहे और “मोदी-मोदी” के नारे लगाए।

ये भी पढ़ें- वक्फ संशोधन बिल बना कानून : राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद विरोध तेज, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button