राष्ट्रीय

खराब मेटल डिटेक्टरों के भरोसे तमिलनाडु सरकार ने कराया पीएम मोदी का दौरा, भाजपा की राज्यपाल से मांग- जांच का आदेश दें

चेन्नई। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra modi) के जुलाई में तमिलनाडु दौरे के दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा में गंभीर चूक बरतने का आरोप लगाया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलई ने मंगलवार को राज्यपाल आर एन रवि से मुलाकात की और उनसे सरकार को जांच का आदेश देने का निर्देश दिए जाने का अनुरोध किया।

28-29 जुलाई को दौरे पर थे मोदी

अन्नामलई ने ट्वीट किया- मैंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ राज्यपाल आरएन रवि से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 28 और 29 जुलाई को चेन्नई के दौरे के दौरान गंभीर चूक के संबंध में ज्ञापन सौंपा है। राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में पार्टी ने आरोप लगाया है कि यह सामने आया है कि सुरक्षा में इस्तेमाल किए जाने वाले ज्यादतार हाथ से पकड़ने वाले डिटेक्टर, मेटल डिटेक्टर दरवाजे और बम डिटेक्टर सही नहीं थे। इनकी मरम्मत की जानी थी या उन्हें बदला जाना था। पार्टी ने राज्यपाल से इस मामले में निष्पक्ष जांच करने तथा दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई किए जाने के लिए राज्य सरकार को निर्देश देने का अनुरोध किया है। पार्टी ने मौजूदा सुरक्षा उपकरणों का स्वतंत्र ऑडिट कराने की भी मांग की। तमिलनाडु में द्रमुक सरकार है।

PM मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला: गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

पंजाब में भी सुरक्षा में हुई थी चूक

इससे पहले पंजाब के फिरोजपुर में 5 जनवरी 2022 को पीएम मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक हुई थी। दरअसल, पीएम मोदी पंजाब के फिरोजपुर में एक जनसभा को संबोधित करने सड़क मार्ग से जा रहे थे।  इस दौरान हाईवे पर कुछ किसानों के प्रदर्शन के कारण उनके काफिले को 15 से 20 मिनट रोकना पड़ा था। इस दौरान पीएम मोदी की कार एक ब्रिज पर खड़ी रही थी। मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की कमेटी बनी थी। पूर्व जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में बनी पांच सदस्यीय कमेटी ने इस चूक के सिलसिले में पंजाब के नौकरशाहों और पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है।

PM Security Breach : केस की जांच कर रहीं जस्टिस इंदु मल्होत्रा को मिली धमकी, वॉयस नोट में कहा हम लिस्ट बना रहे हैं…

संबंधित खबरें...

Back to top button