ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

PM मोदी ने ‘मन की बात’ में छिंदवाड़ा के महुआ कुकीज और कृष्ण कमल का किया जिक्र, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने सुना कार्यक्रम

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 120वीं कड़ी में कई प्रेरणादायक पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी क्षेत्र में महुआ के फूलों से बनने वाले कुकीज का जिक्र करते हुए वहां की महिलाओं की भागीदारी की सराहना की। इसके साथ उन्होंने देशवासियों को चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पाड़वा और हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

पीएम बोले – आपने कभी फूलों की यात्रा के बारे में सोचा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महुआ के फूलों के व्यावसायिक इस्तेमाल और इनमें महिलाओं की भागीदारी की रोचक कहानी सुनते हुए गुजरात के कृष्ण कमल को खिलने को मिल रहे नये प्रयासों की भी सराहना की है। पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में एक चटपटा और अटपटा सा सवाल है। आपने कभी फूलों की यात्रा के बारे में सोचा है। पेड़ पौधों से निकले कुछ फूलों की यात्रा मंदिरों तक होती है। कुछ फूल घर को सुंदर बनाते हैं, कुछ इत्र में घुलकर हर तरफ खुशबू फैलाते हैं। लेकिन आज मैं आपको फूलों की एक और यात्रा के बारे में बताऊंगा। पीएम ने कहा, ‘‘आपने महुआ के फूलों के बारे में जरूर सुना होगा। हमारे गांवों और खासकर के आदिवासी समुदाय के लोग इसके महत्व के बारे में अच्छी तरह जानते हैं। देश के कई हिस्सों में महुआ के फूलों की यात्रा अब एक नए रास्ते पर निकल पड़ी है।

आदिवासी महिलाओं की सफलता की कहानी

पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में महुआ के फूल से कुकीज बनाए जा रहे हैं। राजाखोह गांव की चार बहनों ने महुआ के फूलों से कुकीज बनाने की शुरुआत की, जो अब काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। उनके प्रयासों को देखते हुए एक बड़ी कंपनी ने उन्हें फैक्ट्री में काम करने की ट्रेनिंग दी, जिससे गांव की अन्य महिलाएं भी इस पहल से जुड़ गईं। उनके बनाए महुआ कुकीज की मांग तेजी से बढ़ रही है और यह आदिवासी संस्कृति की मिठास को दर्शाता है।

गुजरात में खिल रहे ‘कृष्ण कमल’ की प्रशंसा

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘मैं आपको एक और शानदार फूल के बारे में बताना चाहता हूं और इसका नाम है ‘कृष्ण कमल’। क्या आप गुजरात के एकता नगर में‘स्टेचू ऑफ यूनिटी को देखने गए हैं। स्टेचू ऑफ यूनिटी के आसपास आपको ये कृष्ण कमल बड़ी संख्या में दिखेंगें। ये फूल पर्यटकों का मन मोह लेते हैं। ये कृष्ण कमल एकता नगर के आरोग्य वन, एकता नर्सरी, विश्व वन और मियावाकि वन में आकर्षण का केंद्र बन चुके हैं। यहां योजनाबद्ध तरीके से लाखों की संख्या में कृष्ण कमल के पौधे लगाए गए हैं। आप भी अपने आसपास देखेंगे तो आपको फूलों की दिलचस्प यात्राएं दिखेंगी। आप अपने क्षेत्र में फूलों की ऐसी अनोखी यात्रा के बारे में मुझे भी लिखिएगा।”

जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण पर जोर

प्रधानमंत्री ने जल संरक्षण को जन आंदोलन बनाने की अपील करते हुए कहा कि हमें नदी-तालाबों की सुरक्षा और पक्षियों के लिए पानी रखने जैसी पहल करनी चाहिए। साथ ही घर के बाहर पक्षियों के लिए पानी रखने की भी सलाह दी। उन्होंने बजाड़ नामक बांध का उदाहरण देते हुए कहा कि देशभर में 11 मिलियन लीटर पानी संरक्षित किया गया है।

फिट इंडिया और टेक्नोलॉजी पर भी चर्चा

पीएम मोदी ने फिट इंडिया कार्यक्रम का जिक्र करते हुए ‘फिट इंडिया कार्निवल’ के आयोजन की बात कही। इसके अलावा, युवाओं के हुनर, टेक्नोलॉजी, पर्यावरण और लीडरशिप जैसे विषयों पर भी अपने विचार साझा किए।

भोपाल में ‘मन की बात’ कार्यक्रम का आयोजन

भोपाल में राज्य संग्रहालय परिसर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। वीडी शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी जल संरक्षण के लिए अलग-अलग प्रयोग कर रहे हैं और उन्होंने बच्चों को समर कैंप में जल संरक्षण सिखाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

वीडी शर्मा ने कहा कि ‘फ्यूचर फोर्स’ एक अभियान है जिसमें वे युवा जुड़ रहे हैं जिनका राजनीति से कोई पूर्व संबंध नहीं रहा है। कांग्रेस की आलोचना पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब सिर्फ आलोचना का पात्र बनकर रह गई है। नवरात्रि के दौरान मांस की दुकानों को बंद करने के मुद्दे पर वीडी शर्मा ने कहा कि समाज की भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए और लोगों की मांग के अनुसार निर्णय लिया जाना चाहिए।

संबंधित खबरें...

Back to top button