
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के 123वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया। इस बार के एपिसोड में पीएम मोदी ने योग दिवस की वैश्विक सफलता, इमरजेंसी के काले दौर, देश की स्वास्थ्य उपलब्धियों, पर्यावरण की रक्षा में जुटे नागरिकों, और खेल, संस्कृति व जनकल्याण योजनाओं पर चर्चा की।
योग दिवस की भव्यता पर पीएम ने जताया गर्व
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत 21 जून को मनाए गए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से की और इसे योग की स्वीकार्यता और उपयोगिता का प्रमाण बताया। उन्होंने बताया कि इस बार विशाखापत्तनम में 3 लाख लोगों ने एक साथ योग, जम्मू में दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज पर योग हुआ और वड़नगर में 2100 लोगों ने एक साथ भुजंगासन कर रिकॉर्ड बनाया।
इमरजेंसी को बताया लोकतंत्र की हत्या
पीएम मोदी ने 1975 में लगी आपातकाल की 50वीं बरसी का जिक्र करते हुए कहा कि यह भारत के लोकतंत्र पर किया गया सबसे बड़ा हमला था। उन्होंने कहा, ‘लाखों लोगों को बिना वजह जेल में डाला गया, पत्रकारों की आवाज दबाई गई और नागरिकों पर अत्याचार किए गए।’ लेकिन अंत में ‘जनता की ही जीत हुई और तानाशाही की हार।’
ट्रेकोमा मुक्त हुआ भारत: पीएम ने दी बधाई
पीएम मोदी ने गर्व से बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत को ‘ट्रेकोमा मुक्त देश’ घोषित किया है। उन्होंने इसे स्वास्थ्यकर्मियों और जनस्वास्थ्य नीतियों की बड़ी सफलता बताया।
95 करोड़ लोग सरकारी योजनाओं के लाभार्थी
इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन (ILO) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश की 95 करोड़ आबादी किसी न किसी सरकारी योजना से लाभान्वित हो रही है। उन्होंने कहा कि “यह आंकड़ा भारत की जनकल्याण नीतियों और जनभागीदारी के मजबूत तंत्र का प्रमाण है।”
मेघालय का एरी सिल्क को मिला GI टैग
पीएम मोदी ने मेघालय के पारंपरिक एरी सिल्क को मिले GI टैग का उल्लेख करते हुए इसकी पारंपरिक और पर्यावरण-संवेदनशील प्रक्रिया को सराहा। उन्होंने बताया कि इस रेशम के कीड़ों को मारे बिना रेशम तैयार किया जाता है, जिससे यह पूरी तरह क्रूरता-मुक्त उत्पाद है।
बोडोलैंड बना फुटबॉल की नई पहचान
पीएम मोदी ने बोडोलैंड की सकारात्मक तस्वीर पेश करते हुए बताया कि अब यह क्षेत्र खेलों का केंद्र बनता जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘बोडोलैंड टेरिटोरियल एरिया में 3 हजार से ज्यादा टीमें और 70 हजार से ज्यादा खिलाड़ी फुटबॉल में सक्रिय हैं।’
पर्यावरण की रक्षा में जुटे नायक
पुणे के रमेश खरमाडे जैसे लोगों की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे लोग ‘अपने दम पर जंगलों को पुनर्जीवित करने का कार्य कर रहे हैं।’ उन्होंने बताया कि रमेश जी पहाड़ियों में झाड़ियां साफ कर ट्रेंच बनाते हैं, जिससे पानी संचित होता है और वन्यजीवन को नया जीवन मिल रहा है।
कैलाश यात्रा पर फिर शुरू हुआ विश्वास का सफर
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘मेरे प्यारे देशवासियों जब कोई तीर्थयात्रा पर निकलता है तो एक ही भाव सबसे पहले मन में आता है, ‘चलो, बुलावा आया है’। उन्होंने कहा- कैलाश मानसरोवर यात्रा वर्षों बाद दोबारा शुरू हुई है और यह ‘सिर्फ धार्मिक यात्रा नहीं बल्कि सेवा और श्रद्धा का महाअनुष्ठान है।’
ये धार्मिक यात्राएं सेवा के अवसरों का एक महाअनुष्ठान भी होती है। जब कोई भी यात्रा होती है तो जितने लोग यात्रा पर जाते हैं उससे ज्यादा लोग तीर्थयात्रियों की सेवा के काम में जुटते हैं। अभी कुछ दिन पहले हमने भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा भी देखी है। मैं यात्राओं पर जा रहे सभी सौभाग्यशाली श्रद्धालुओं को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।