
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ का आज 23वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 37 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इसी कड़ी में कल यानी कि 5 फरवरी को पीएम मोदी भी प्रयागराज आएंगे और त्रिवेणी संगम में स्नान कर सकते हैं। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि पीएम मोदी की प्रयागराज यात्रा दिल्ली विधानसभा चुनाव के दिन है, बुधवार को दिल्ली के मतदाता अपने फैसले को EVM में कैद कर देंगे।
ये है पूरा शेड्यूल
- 10:05 AM – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
- 10:10 AM – पीएम मोदी DPS हेलीपैड के लिए रवाना होंगे।
- 10:45 AM – पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से अरैल घाट पर पहुंचेंगे।
- 10:50 AM – पीएम मोदी अरैल घाट से महाकुंभ के लिए नाव पर सवार होंगे।
- 11:00 AM – पीएम सुबह 11:30 बजे तक संगम घाट पर पवित्र स्नान करेंगे।
- 11:45 AM – पीएम मोदी नाव से अरैल घाट लौटेंगे। इसके बाद वह DPS हेलीपैड के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे और DPS हेलीपैड से प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- 12:30 AM – प्रधानमंत्री एयरफोर्स के विमान में बैठकर प्रयागराज से रवाना हो जाएंगे।
महाकुंभ में अब तक 37 करोड़ ने लगाई डुबकी
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 37 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में डुबकी लगाई है। महाकुंभ में स्नान के लिए कई बड़ी हस्तियां भी पहुंची थी, जिसमें से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हैं।
मौनी अमावस्या पर मची थी भगदड़
मौनी अमावस्या (29 जनवरी) को महाकुंभ में बड़ी भगदड़ मच गई थी, जिसको लेकर जमकर राजनीतिक आरोप और प्रत्यारोप जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक, भगदड़ में 90 लोग घायल हुए थे, जिसमें से 30 की मौत हो गई थी।
भगदड़ के बाद महाकुंभ मेले में 5 बड़े बदलाव
- मेला क्षेत्र पूरी तरह नो-व्हीकल जोन : सभी प्रकार के वाहनों का मेला क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
- मेला प्रशासन की ओर से VVIP पास रद्द : किसी भी विशेष पास के जरिए वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा।
- मेला क्षेत्र में रास्ते किए गए वन-वे : श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए एक तरफा मार्ग व्यवस्था लागू की गई है। जिसके तहत श्रद्धालुओं को एक मार्ग से एंट्री मिलेगी और वो दूसरे रास्ते से बाहर आ सकेंगे।
- वाहनों की एंट्री पर रोक : प्रयागराज से सटे जिलों से आने वाले वाहनों को जिले की सीमा पर रोका जा रहा है।
- 4 फरवरी तक सख्त प्रतिबंध : बसंत पंचमी का स्नान संपन्न होने तक सख्त प्रतिबंध लागू रहेंगे> शहर में चार पहिया वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
One Comment