
बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को छत्तीसगढ़ में 33,700 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उसकी नीतियों के कारण छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में नक्सलवाद पनपा।
कांग्रेस ने नक्सलवाद को बढ़ावा दिया
मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जिन जिलों को पिछड़ा घोषित किया, वहां विकास नहीं होने दिया, जिससे नक्सलवाद को बढ़ावा मिला। उन्होंने कहा, देश के कई नौजवानों की पीढ़ियां नक्सलवाद के कारण खप गईं। कांग्रेस सरकारों की उदासीनता आग में घी डालने जैसी थी।
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार में छत्तीसगढ़ तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की चर्चा करते हुए कहा कि जब सुकमा जिले के स्वास्थ्य केंद्र को राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाण पत्र मिलता है और दंतेवाड़ा में वर्षों बाद स्वास्थ्य केंद्र शुरू होता है, तो यह नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थायी शांति की ओर एक कदम है।
आदिवासियों के लिए कांग्रेस ने कुछ नहीं किया
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर आदिवासियों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग सामाजिक न्याय की बात करते हैं, उन्होंने ही आदिवासियों को भुला दिया। हमारी सरकार ने गरीब आदिवासियों के लिए शौचालय बनाए, आयुष्मान योजना शुरू की और सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराईं।
पीएम आवास योजना से गरीबों को पक्के घर
मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहले की कांग्रेस सरकार ने गरीबों के पक्के घरों के सपने को फाइलों में दबा दिया था, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे पूरा किया। उन्होंने कहा, “पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख घर बनाने का फैसला लिया गया था, जिसमें से आज तीन लाख घर बनकर तैयार हैं।”
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भर्ती परीक्षाओं में घोटाले का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा सरकार ने इस घोटाले की जांच शुरू करवाई और अब पारदर्शी तरीके से परीक्षाएं हो रही हैं।
छत्तीसगढ़ में हो रहा बुनियादी ढांचे का विकास
मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार गांव-गांव में सड़क, ट्रेन, बिजली, पानी और मोबाइल नेटवर्क पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि अगले 25 साल में छत्तीसगढ़ को और विकसित किया जाएगा।
पीएम ने कहा कि नेक नीयत का एक और उदाहरण गैस पाइपलाइन भी है और पहले जो सरकार सत्तारूढ़ थी उसने गैस पाइपलाइन पर जरूरी खर्च भी नहीं किया। मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार यहां गैस पाइपलाइन बिछा रही है और अभी दो लाख से ज्यादा घरों में सीधे पाइपलाइन से गैस पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि गैस उपलब्ध होने से यहां छत्तीसगढ़ में नए उद्योग लगाना संभव हो पाएगा यानी बड़ी संख्या में यहीं पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे।”
रमन सिंह की सराहना की
पीएम मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने छत्तीसगढ़ की मजबूत नींव रखी थी, जिसे अब और सशक्त किया जा रहा है। आने वाले 25 वर्ष में हमें इस नींव पर विकास की भव्य इमारत बनाना है। इस कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और कई अन्य नेता भी मौजूद थे।