ताजा खबरराष्ट्रीय

पीएम मोदी दिल्ली के लोगों को दे रहे गालियां, केजरीवाल ने प्रधानमंत्री के भाषण पर ऐसे किया पलटवार

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और रोहिणी की परिवर्तन रैली में पीएम मोदी द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी हर रोज दिल्ली के लोगों को गालियां दे रहे हैं। दिल्ली की जनता का अपमान कर रहे हैं, दिल्ली के लोग चुनाव में बीजेपी को इस अपमान का जवाब जरूर देंगे।

केजरीवाल ने केंद्र पर लगाया आरोप

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज पीएम 38 मिनट तक बोले, इसमें 29 मिनट तक उन्होंने दिल्ली के लोगों को गालियां दी। आप हमें गाली दे लीजिए, लेकिन विकास के काम होने दीजिए। दिल्ली के विकास का काम केंद्र ने रोका। दिल्ली के किसानों को बीजेपी परेशान कर रही। पीएम मोदी ने 2020 में किए वादे पूरे नहीं किए।

पीएम ने किसानों से किया वादा पूरा नहीं किया: केजरीवाल

बीजेपी पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा कि केंद्र ने दिल्ली के विकास का प्लान रोका है, पीएम मोदी ने किसानों से किया वादा भी पूरा नहीं किया, 2020 में उन्होने जमीन सुधार का वादा किया था, हमने दिल्ली विधानसभा से उसे पास किया. किसानों के ऊपर झूठे मुक़दमे हो रहे हैं, दिल्ली देहात के किसानों को मालिकाना हक़ अभी तक नहीं मिला, इसका भी वादा 2020 में प्रधानमंत्री जी ने किया था. अभी तक मास्टर प्लान नोटिफाई नहीं किया गया है, जिसकी वजह से दिल्ली का विकास रुका हुआ है. केंद्र ने लैंड पूलिंग पॉलिसी अभी तक नहीं अपनाई.

पीएम ने AAP सरकार को बताया था आप-दा

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली के रोहिणी पहुंचे थे। जहां उन्होंने जापानी पार्क में 35 मिनट भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की AAP सरकार को एक बार फिर आप-दा सरकार बताया और केजरीवाल को दिल्ली प्रदूषण, शराब घोटाले, स्कूल घोटाले और शीशमहल जैसे मुद्दों पर घेरा। पीएम ने कहा कि दिल्ली की आप-दा सरकार के पास न कोई विजन है, न दिल्ली वालों की परवाह है। इन्होंने हर मौसम को आपदाकाल बना दिया। जब काला चिठ्ठा सबके सामने उजागर किया तो मुझ पर भड़कने लगे।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button