
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कोबरा कमांडो और राज्य पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 22 कुख्यात नक्सलियों को आधुनिक हथियारों और विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं, सुकमा जिले की बडेसेट्टी पंचायत में 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इसके साथ ही यह पंचायत पूरी तरह नक्सलमुक्त घोषित हो गई है।
गृह मंत्री अमित शाह ने जताई सराहना
गृह मंत्री अमित शाह ने इस बड़ी सफलता पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए सुरक्षा बलों को बधाई दी और लिखा,
“यह कार्रवाई नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मोदी सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाएं और हथियार डालकर मुख्यधारा से जुड़ें।”
मार्च 2026 तक देश को नक्सलमुक्त बनाने का लक्ष्य
अमित शाह ने अपने पोस्ट में कहा कि मोदी सरकार ने 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त कराने का संकल्प लिया है। उन्होंने अब भी छिपे नक्सलियों से अपील की है कि वे हथियार छोड़कर सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं और शांति और विकास की राह पर आगे बढ़ें।
आत्मसमर्पण से बढ़ रही है शांति की राह
सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की सख्त रणनीति और पुनर्वास नीति के चलते पिछले कुछ वर्षों में हजारों नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। यह दिखाता है कि अब नक्सली विचारधारा की पकड़ कमजोर हो रही है और लोग विकास की मुख्यधारा में आना चाहते हैं।