जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर बाघ की मौत, मानपुर रेंज में शव मिलने से मचा हड़कंप, इसी महीने मिला था बाघिन का शव

उमरिया। मध्य प्रदेश में बाघों के घर कहे जाने वाले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में रविवार को फिर एक बाघ की मौत हो गई। बाघ की मौत से रिजर्व प्रबंधन में सनसनी फैल गई है। नर बाघ का शव मानपुर वनपरिक्षेत्र के बीट पटेहरा ए में पड़ मिला है। सूचना मिलने पर टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। वहीं प्रथम दृष्टया बाघ की मौत का कारण बाघों का आपसी संघर्ष होना बताया जा रहा है।

बाघ के शरीर पर मिले घाव के निशान

जानकारी के मुताबिक, मानपुर वन परिक्षेत्र के बीट पटेहरा ए के पीएफ क्रमांक 641 में एक नर बाघ का शव क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। जिससे रिजर्व प्रबंधन में हड़कंप मच गया। मृत नर बाघ की उम्र करीब 4 साल के आसपास है। जबकि, शव एक से दो दिन पुराना होना बताया जा रहा है। बाघ के शरीर पर घाव के निशान भी मिले हैं। वहीं टाइगर रिजर्व के अधिकारी फोरेंसिक टीम और डॉग स्कॉयड के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।

आपसी संघर्ष में मौत का अनुमान

इस मामले में मानपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी मुकेश कुमार अहिरवार ने बताया कि प्रथम दृष्टया उक्त बाघ की मृत्यु का कारण बाघों का आपसी संघर्ष होना प्रतीत होता है। मामले की विस्तृत जांच वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में फॉरेस्ट एक्सपर्ट्स की टीम द्वारा की जा रही है। पोस्टमार्टम होने के बाद ही बाघ की मौत के कारणों की जानकारी मिलेगी।

3 महीने में हुई 4 बाघों की मौत

बता दें 3 महीने के अंदर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 4 बाघों की मौत हो चुकी है। इससे पहले अगस्त में ही पनपथा कोर परिक्षेत्र के पथरहठा बीट में एक बाघिन की मौत हुई थी। जबकि एक बाघ की मौत 16 जुलाई को मानपुर रेंज के देवरी बीट में हुई थी। वहीं दूसरे बाघ की मौत 21 जुलाई को मानपुर रेंज के देवरी बीट आरएफ 363 में हो गई थी।

ये भी पढ़ें- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मिला बाघिन का शव, प्रबंधन में हड़कंप; जांच में जुटा वन विभाग

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button