वेलिंगटन। न्यूजीलैंड में एक महिला को अपने अत्यधिक मोटे कुत्ते की मौत के बाद दो महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। वर्ष 2021 न्यूजीलैंड के पशु अधिकारियों ने जब नुग्गी नाम के कुत्ते का रेस्क्यू किया था, तब उसका वजन 53 किग्रा था। न्यूजवीक की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोसाइटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स ने कहा कि नुग्गी की हालत इतनी गंभीर थी कि वह सांस लेने के लिए रुके बिना मुश्किल से 10 मीटर चल पाता था।
उसके पैर भारी वजन के कारण मुड़ रहे थे। कुत्ता जब चलने-फिरने में नाकाबिल हो गया तो उसकी मालकिन ने उसे घर से निकाल दिया। जानकारी मिलने पर सोसाइटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स ने महिला के घर पर छापा मारा, जहां कई और कुत्ते पाए गए। एक पशु चिकित्सक ने बताया कि अत्यधिक वजन के कारण उसे लंबे समय तक गंभीर असुविधा होती थी।
लिवर में रक्तस्राव के कारण हुई थी मौत
दो माह में 9 किलो वजन कम करने के बाद भी नुग्गी के लिवर में रक्तस्राव के कारण उसकी मृत्यु हो गई। शव परीक्षण में लिवर की बीमारी व कुशिंग रोग सहित कई स्वास्थ्य समस्याओं का पता चला। एसपीसीए के मुख्य कार्यकारी टॉड वेस्टवुड ने नुग्गी को हमारे द्वारा अब तक देखे गए सबसे मोटे जानवरों में से एक बताया। ऐसा बताया गया है कि मालकिन नुग्गी को कुत्ते के बिस्कुट के अलावा प्रतिदिन 10 पीस चिकन खिलाती थी।