Uncategorizedखबरें ज़रा हटकेताजा खबरबॉलीवुडभोपालमध्य प्रदेशमनोरंजन

पीपुल्स यूनिवर्सिटी के ऑक्टेविया-23 में झूम उठे हजारों स्टूडेंट्स जब बॉलीवुड सिंगर बेनी दयाल ने दी रॉकिंग परफॉर्मेंस, सुपरहिट गीतों से बांधा समां

प्रीति शर्मा जैन, भोपाल। रविवार रात पीपुल्स स्टेडियम पूरी तरह जश्न में डूबा हुआ दिखाई दिया। जैसे ही यहां बने मंच पर “कैसे मुझे तू मिल गई…गजनी फिल्म का यह गीत गाते हुए बॉलीवुड के जाने-माने गायक बेनी दयाल मंच पर आए, उन्हें सुनने के लिए उपस्थित यंगस्टर्स झूम उठे। यह मौका था, रविवार को पीपुल्स यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित स्पेशल म्यूजिकल ईवनिंग ऑक्टेविया -2023 का। पीपुल्स यूनिवर्सिटी ने अपने स्टूडेंट्स और स्टाफ के लिए यह लाइव कॉन्सर्ट आयोजित किया गया था।

बेनी दयाल की परफोर्मेंस पर पीपुल्स स्टेडियम में मौजूद युवा जमकर थिरके

क्राउड में छा गई दीवानगी

बेनी ने अपने बैंड फंक्चुएशन के साथ जैसे ही लोचा- ए-उल्फत गाने से अपने परफॉर्मेंस की शुरूआत की,  क्राउड दीवाना होता चला गया।  इस दौरान पूरा स्टेडियम म्यूजिक लवर्स से खचाखच भरा हुआ था। ‘उड़े दिल बेफिक्रे’, ‘बदतमीज दिल’ जैसे डांस नंबर्स सुनाई दिए तो माहौल और भी रंगीन और खुशनुमा हो उठा। पीपुल्स यूनिवर्सिटी के चांसलर सुरेश नारायण विजयवर्गीय का विजन है कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए मनोरंजन भी अति आवश्यक है। इसलिए उनके दिशा-निर्देश पर ही इस खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कन्सर्ट में सावित्री विजयवर्गीय, ट्रस्टी पीपुल्स ग्रुप एवं उर्मिला विजयवर्गीय, ट्रस्टी पीपुल्स ग्रुप के साथ गणमान्य अतिथि भी रहे मौजूद

डीजे रिजु ने भी कर दिया झूमने पर मजबूर

इससे पहले शाम की शुरुआत बैंड परफॉर्मेंस से हुई और डीजे रिजु की धुनों पर यंगस्टर्स खूब झूमे। इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ,पूर्व महापौर आलोक शर्मा, बीजेपी के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी एवं नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी भी उपस्थित रहे। इस लाइव कॉन्सर्ट में सावित्री विजयवर्गीय, ट्रस्टी पीपुल्स ग्रुप, उर्मिला विजयवर्गीय, ट्रस्टी पीपुल्स ग्रुप,  प्रो चांसलर पीपुल्स यूनिवर्सिटी डॉ. मेघा विजयवर्गीय, पीपुल्स ग्रुप के डायरेक्टर मयंक विश्नोई,  पीपुल्स यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. हरीश राव, रजिस्ट्रार डॉ. नीरजा मलिक, आदि  गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे। लाइव कॉन्सर्ट में आए दर्शकों के लिए फूड स्टॉल्स का भी इंतजाम किया गया था, ताकि वे कर्णप्रिय संगीत के साथ साथ विभिन्न जायकों का आनंद भी ले सकें।

कार्यक्रम में मौजूद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग , पीपुल्स ग्रुप के डायरेक्टर मयंक विश्नोई, पूर्व महापौर एवं बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा और बीजेपी के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी

बेनी ने पीपुल्स यूनिवर्सिटी में सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे

कॉन्सर्ट के अंत में बेनी दयाल के लिए जन्मदिन का केक मंगवाया गया था। इस मौके पर पीपुल्स ग्रुप के डायरेक्टर मयंक विश्नोई ने पुष्पगुच्छ देकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, तो वहीं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बेनी दयाल के लिए ‘हम भी अगर बच्चे होते’ गाना गाया। डॉ. मेघा विजयवर्गीय ने अंत में बेनी दयाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

बेनी दयाल के बर्थडे पर स्मृति चिन्ह भेंट करते चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग एवं प्रो चांसलर, पीपुल्स यूनिवर्सिटी डॉ. मेघा विजयवर्गीय

रहमान सर के स्टूडियो से कॉल आया तो लगा “प्रैंक” है

‘उड़े दिल बेफिक्रे’, ‘लेट्स नाचो’, ‘बदतमीज दिल’, ‘पप्पू कान्ट डांस’ जैसे सुपरहिट गीत गाने वाले सिंगर बेनी दयाल कहते हैं, मैंने मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से मास्टर्स इन जर्नलिज्म कोर्स किया और संगीत की दिशा में भी आगे बढ़ता रहा। इस दौरान साल 2006 में बीपीओ में जॉब भी शुरू की लेकिन तीसरे दिन ही मुझे संगीतकार एआर रहमान के स्टूडियो से कॉल आया कि मुझे गाने के लिए स्टूडियो आना है, उस समय मुझे लगा कि यह प्रैंक कॉल होगा लेकिन सच में वो कॉल रहमान सर के ऑफिस से ही था, हालांकि में लीड सिंगर के बजाय कोरस में गाने के लिए बुलाया गया था। हाल ही में मणिरत्नम की ब्लॉकबस्टर मूवी पीएस-2 के लिए भी बेनी ने गीत गाए हैं। यह गीत छह अलग-अलग भाषाओं में है।

ये भी पढ़ें – The Tiger Story Bhopal, 2 शावकों के साथ रोड पार करते दिखी बाघिन, कैमरे में हुई कैद, अब रात 12 से 4 बजे तक बंद रहेगा रोड

संबंधित खबरें...

Back to top button