भोपालमध्य प्रदेश

पीपुल्स वर्ल्ड में PCDS की एलुमनाई मीट, गाला नाइट में किया एंजॉय, दोस्तों से मिलकर याद किए पुराने दिन

इतने सालों बाद अपने कॉलेज को देखना और पुराने मित्रों एवं शिक्षकगणों से मिलना एक अभूतपूर्व अनुभव है। हम सभी ने यहां पर आकर अपने पुराने क्लासरूम्स में जाकर की गई शरारतों को याद किया।

भोपाल। पीपुल्स कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर में एलुमनाई मीट 1.0 का आयोजन पीपुल्स वर्ल्ड में किया गया। इस समारोह का उद्देश्य कॉलेज के पुराने तथा कॉलेज उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित करना रहा। इसके अतिरिक्त समारोह की गाला नाइट में डिनर व डीजे की भी व्यवस्था की गई थी। समारोह का आरंभ कॉलेज की डीन डॉ. परिमला कुलकर्णी ने सबका स्वागत कर किया।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि डॉ. एनएस यादव तथा पीपुल्स यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. राजेश कपूर का स्वागत डॉ. कुलकर्णी तथा वाइस डीन डॉ. स्वप्निल परलानी ने किया। एलुमनाई योगदान के लिए डॉ. कीर्ति जाजू श्रीवास्तव (बैच 2002) व डॉ. सौरभ श्रीवास्तव (बैच 2003) का अभिनंदन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में पीसीडीएस की एलुमनाई समिति का भी विशेष योगदान रहा। सभी के लिए यह कार्यक्रम विशेष पलों को याद कर भावुक और खुशनुमा बन गया।

डॉ. अभय एवीएन और डॉ. शौकिब ने कहा इतने सालों बाद अपने कॉलेज को देखना एवं पुराने मित्रों एवं शिक्षकगणों से मिलना एक अभूतपूर्व अनुभव है। हम सभी ने यहां पर आकर अपने पुराने क्लासरूम्स में जाकर की गई शरारतों को याद किया। डॉ. मोनिका ने कहा कि हम लोग कैंटीन में गए एवं पुरानी यादों को ताजा किया। डॉ. चंद्रेश शुक्ला ने कहा कि जब मैं पीजी कर रहा था तो वह पीजी का पहला बैच था, यहां रहकर कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि, पहला बैच है। पूरा प्रैक्टिकल एक्सपीकरियंस फैकल्टीज द्वारा प्राप्त हुआ।

संबंधित खबरें...

Back to top button