ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सलकनपुर देवी धाम में बड़ी लापरवाही, रोपवे के ऊपर बैठे नजर आए दो युवक, VIDEO देखकर रह जाएंगे हैरान

सीहोर। मध्य प्रदेश के सलकनपुर स्थित मां बिजासन धाम में रोपवे संचालन में लापरवाही का मामला सामने आया है। चैत्र नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण दो युवक रोपवे ट्रॉली की छत पर बैठे हुए नजर आए। इस घटना का वीडियो सोमवार को सामने आया, जिससे मंदिर प्रशासन और रोपवे प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई।

प्रशासन का दावा – कर्मचारी कर रहे थे चेकिंग

नवरात्रि पर्व के चलते मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। बड़ी संख्या में लोग रोपवे के जरिए मंदिर तक पहुंच रहे हैं, जिससे रोपवे में बैठने के लिए लंबी कतारें लग रही हैं।

वहीं इस मामले में बुधनी एसडीओपी रवि शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। रोपवे संचालक ने पुलिस को बताया कि छत पर बैठे युवक उनके कर्मचारी थे, जो रूटीन चेकिंग कर रहे थे। हालांकि, वे बिना किसी सुरक्षा उपकरण और हेलमेट के ट्रॉली पर बैठे थे, जिससे उनकी जान को खतरा हो सकता था।

900 श्रद्धालु प्रतिदिन करते हैं यात्रा

रोपवे प्रभारी राजू श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि नवरात्रि के दौरान सुबह 4 बजे से रात 10 बजे तक रोपवे का संचालन किया जा रहा है। प्रतिदिन करीब 900 श्रद्धालु इस सुविधा का उपयोग कर रहे हैं। रोपवे का किराया आने-जाने के लिए 120 रुपए प्रति व्यक्ति निर्धारित है। एक बोगी में 6 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।

पुलिस ने दी कड़ी चेतावनी

पुलिस ने रोपवे संचालक को कड़ी चेतावनी देते हुए स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि भविष्य में कोई भी कर्मचारी बिना सुरक्षा उपकरणों के ट्रॉली पर न बैठे।

संबंधित खबरें...

Back to top button