
भोपाल। अशोका गार्डन स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर समिति में चुनाव नहीं कराए जाने को लेकर समाज में नाराजगी बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार सुबह 8 बजे समाजजनों द्वारा मंदिर परिसर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का उद्देश्य जन चेतना जागृत करना और समिति के नियमानुसार चुनाव की मांग करना रहा।
कार्यकाल समाप्त, फिर भी चुनाव नहीं
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि निवर्तमान अध्यक्ष सचेंद्र जैन (गुड्डू) को समाज ने 2 वर्ष के कार्यकाल के लिए अध्यक्ष चुना था, जो 16 अप्रैल 2025 को पूर्ण हो चुका है। इसके बावजूद अब तक नए चुनाव नहीं कराए गए, जिससे समाज के सदस्यों में नाराजगी है और वे इसे मताधिकारों का हनन मान रहे हैं।
आय-व्यय विवरण पर भी उठे सवाल
प्रदर्शनकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा अब तक वार्षिक एवं द्विवार्षिक आय-व्यय विवरण की आम सभा बुलाकर कोई अनुमोदन नहीं कराया गया, जो समिति की पारंपरिक और नियामक प्रक्रिया का उल्लंघन है। इससे समाजजनों की भावनाएं आहत हुई हैं।
समाज की अपील- शीघ्र कराए जाएं चुनाव
प्रदर्शन के माध्यम से समाज के सदस्यों ने सभी जैन समाज बंधुओं से व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से निवर्तमान अध्यक्ष से आग्रह करने की अपील की है कि वे तुरंत चुनाव की घोषणा करें, जिससे समिति लोकतांत्रिक रूप से संचालित हो सके। साथ ही, समाज के मंगल के लिए सभी से सहयोग की भावना रखने का अनुरोध किया गया।