राष्ट्रीय

UP Election: पहले चरण में 58 सीटों पर मतदान खत्म, ईवीएम में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत

यूपी विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान पूरा हो गया है। पहले चरण में कुल 623 उम्मीदवार मैदान में हैं। 58 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होकर शाम 6 बजे खत्म हुआ। इसी के साथ प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है। शाम 6 बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक यूपी में 60.17% मतदान हुआ है।

जिला अब तक वोटिंग
शामली 69.42%
मुजफ्फरनगर 65.34%
मेरठ 60.91%
बागपत 61.35%
गाजियाबाद 54.77%
हापुड़ 60.50%
बुलंदशहर 60.52%
गौतमबुद्धनगर 56.73%
अलीगढ़ 60.49%
मथुरा 63.28%
आगरा 60.33%

3.87 लाख लीटर शराब की बरामदगी हुई

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने लखनऊ में बताया कि निर्वाचन की घोषणा से प्रचार अवधि की समाप्ति के दिन तक प्रथम चरण के 11 जनपदों में कुल 12.57 करोड़ रुपए नकद और 3.87 लाख लीटर शराब की बरामदगी हुई है। आगे उन्होंने कहा कि चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराया गया है और कहीं से किसी भी तरह की अप्रिय घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

शाम 5 बजे तक कुल 57.79% मतदान हुआ था

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने मतदान की जानकारी देते हुए कहा कि शाम 5 बजे तक प्रदेश के 11 जनपदों में कुल 57.79% मतदान हुआ था।

वोटिंग मशीनें सील की गई

यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के समापन के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें सील की गई।

किसान नेता राकेश टिकैत ने किया मतदान

महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने नोएडा के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। उन्होंने कहा कि लोग वोट जरूर डालें क्योंकि ये हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है। मेरे हिसाब से जो लोग वोट डालते हैं, वे राष्ट्र भक्त हैं क्योंकि उसे अपने राष्ट्र की चिंता है। वहीं किसान नेता राकेश टिकैत अपनी पत्नी, बहू और बेटे के साथ मतदान किया।

किसान नेता राकेश टिकैत अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे
महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने डाला वोट

BJP सांसद महेश शर्मा ने डाला वोट

भाजपा सांसद महेश शर्मा ने नोएडा के सेक्टर 15-A के बूथ संख्या-1 पर मतदान किया। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार के सभी लोगों ने यहां मतदान किया है। हमने लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लिया।

मतदान केंद्र पहुंचीं 105 साल की बुजुर्ग महिला

मुजफ्फरनगर में 105 साल की वृद्ध महिला मतदान करने पहुंची। उन्होंने बताया कि मैंने विकास और सुरक्षा के लिए मतदान किया है। वहीं मुजफ्फरनगर में एक दूल्हा शादी होने से ठीक पहले अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचा। कहा- पहले मतदान, उसके बाद बहू और बाकी सब काम होंगे।

लखनऊ में नियंत्रण कक्ष बनाया

अतिरिक्त मुख्य चुनाव आयोग अधिकारी बीडी राम तिवारी ने बताया कि जो भी शिकायतें आ रही हैं उन्हें संज्ञान में लिया जा रहा है। कई केंद्रों पर मशीन रुकने की भी शिकायतें आई थी, जिसके बाद मशीनों को बदला गया। सभी जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है, कोई भी घटना सामने नहीं आई है। मतदान केंद्रों पर निगरानी के लिए चुनाव आयोग ने लखनऊ में नियंत्रण कक्ष बनाया है।

लखनऊ में मतदान केंद्रों पर निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया

करहल सीट से एसपी बघेल ने डाला वोट

करहल सीट से अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे एसपी बघेल ने आगरा में अपना वोट डाला।

एसपी बघेल ने आगरा में मतदान किया

शांतिपूर्ण रहा मतदान

चुनाव आयोग के मुताबिक, 58 सीटों में किसी भी सीट पर गंभीर शिकायत नहीं मिली है और न ही कहीं से बूथ कैपचरिंग जैसी घटना सामने आई है।

न्यू UP का नया नारा : अखिलेश

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि न्यू यूपी का नया नारा- विकास ही विचारधारा बने!

पूर्व CM कल्याण सिंह की पत्नी ने डाला वोट

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पत्नी रमावती देवी ने डाला वोट। बता दें कि कल्याण सिंह का पिछले साल 21 अगस्त को लखनऊ में निधन हो गया था।

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पत्नी ने मतदान किया

623 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

पहले चरण में 623 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। बता दें कि वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। 11 जिलों में मेरठ, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा शामिल।

मथुरा में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पत्नी के साथ वोट डाला

12 सीटें संवेदनशील

जानकारी के मुताबिक, कोरोना के चलते चुनाव आयोग ने मतदान को एक घंटे बढ़ाने का फैसला किया है। बता दें कि 58 सीटों में से 12 सीटें संवेदनशील हैं। ये सीटें खैरागढ़, फतेहाबाद, आगरा दक्षिण, बाह, छाता, मथुरा, सरधना, मेरठ शहर, छपरौली, बड़ौत, बागपत और कैराना हैं। वहीं पहले चरण में  898 मोहल्ले और 5535 पोलिंग सेंटर संवेदनशील रखे गए हैं।

मतदान केंद्रों पर लगी लंबी लाइन लगीं।

मथुरा जिले के एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार

सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम

पहले चरण में केंद्रीय सुरक्षा बलों की 796 कंपनियां तैनात की गई हैं। जिसमें से 724 कंपनियां बूथ ड्यूटी पर हैं। वहीं 15 कंपनियां स्ट्रॉन्ग रूम सिक्योरिटी पर और 5 कंपनियां EVM सिक्योरिटी पर तैनात की गई हैं। जबकि 66 कंपनियां लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी पर तैनात हैं। इसके साथ ही यूपी पुलिस की ओर से PAC की 27 कंपनियां पहले चरण में तैनात हैं।

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम

संबंधित खबरें...

Back to top button