
नई दिल्ली। बजट सत्र 2025 का आज तीसरा दिन है। इस दौरान लोकसभा की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई। जहां महाकुंभ हादसे को लेकर विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया और चर्चा की मांग की। विपक्षी सांसदों ने स्पीकर से कहा कि सरकार भगदड़ से हुई मौतों का सही आंकड़ा जारी करे। इस दौरान विपक्षी सांसद नारेबाजी करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सामने पहुंच गए। सांसदों को इस तरह से हंगामा करते देख लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि क्या जनता ने आपको हंगामे के लिए चुना है,अगर सदन चलाना चाहते हैं तो अपनी सीट पर बैठ जाएं।
सदन में जोरदार शोरशराबा
संसद के दूसरे सदन राज्यसभा में भी महाकुंभ भगदड़ में हुई मौतों पर लेकर विपक्ष ने हंगामा किया। थोड़ी देर कार्यवाही चलने के बाद राज्यसभा से विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। दरअसल लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष का हंगामा देखने को मिला। विपक्ष महाकुंभ में हादसे को लेकर चर्चा करना चाहता है। लोकसभा स्पीकर ने कहा कि राष्ट्रपति ने कुंभ हादसे का भी जिक्र किया है उनके अभिभाषण पर चर्चा के दौरान इसपर बहस की जा सकती है। विपक्ष तुरंत चर्चा की मांग कर रहा है। सदन में जोरदार शोरशराबा देखने को मिला।
भाजपा राज्यसभा सांसद का विपक्ष पर निशाना
इस दौरान भाजपा राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि सनातन को और खास तौर पर हिंदुओं को जातियों में बांटकर वे राजनीतिक लाभ लेना चाहते थे। कुंभ में जो स्थितियां थीं उसमें वो जाति भूल गए थे। बस एक चीज था कि वे सनातन प्रेमी हैं, सनातन को मानने वाला हैं ये विपक्ष को पच नहीं रहा था। दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी और उसमें ये चाहते थे कि जो अच्छी व्यवस्थाएं है उस पर चर्चा न हो पाए। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का कारण क्या है, यह अभी जांच का विषय है। यह सब जांच के बाद पता चल पाएगा। मैं समझता हूं कि वहां बहुत अच्छी व्यवस्था है और आज बसंत पंचमी का स्नान भी बहुत अच्छे से और सुचारू रूप से हो रहा है। मैं तो कहूंगा कि इन लोगों को दुखद घटना में भी राजनीतिक लाभ लेने की अपनी यात्रा को बंद कर देना चाहिए।