ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

‘हेरा फेरी 3’ को लेकर परेश रावल ने तोड़ी चुप्पी, कहा – वकील ने दे दिया जवाब

बॉलीवुड के सीनियर एक्टर परेश रावल इन दिनों फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होने को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म छोड़ने के बाद उनके ऊपर अक्षय कुमार की कंपनी ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ ने कानूनी कार्रवाई की है। इस पर अब परेश रावल ने अपने वकील के जरिए जवाब दे दिया है।

एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर दी जानकारी

रविवार सुबह परेश रावल ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा – मेरे वकील अमीत नाइक ने मेरी तरफ से जवाब भेजा है। जब वे (फिल्म निर्माता) मेरा जवाब पढ़ेंगे तो सभी मुद्दे शांत हो जाएंगे।

बता दें कि अमीत नाइक एक मशहूर वकील हैं और वे पहले अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर जैसे सितारों का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

25 करोड़ रुपए का हुआ था मुकदमा

जब परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने का फैसला लिया, तो फैंस काफी नाराज़ हुए। इसके बाद अक्षय कुमार की कंपनी ने उन पर 25 करोड़ रुपए का हर्जाना लगाने का केस दर्ज कर दिया। दावा किया गया कि एक्टर के फिल्म से अचानक हटने से प्रोड्यूसर्स को भारी नुकसान हुआ।

ब्याज सहित परेश रावल ने पैसे लौटाए

अक्षय कुमार की ओर से बताया गया कि फिल्म साइन करने से पहले परेश रावल को 11 लाख रुपए की रकम दी गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश रावल ने न केवल ये रकम लौटाई, बल्कि 15% सालाना ब्याज के साथ वापस की। इससे उनकी ओर से नीयत और इज्जत दोनों साफ हो जाती है।

फैंस को पसंद है ये तिकड़ी

गौरतलब है कि ‘हेरा फेरी’ सीरीज में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। अब परेश रावल के फिल्म से हटने की खबर से फैंस थोड़े मायूस जरूर हैं, लेकिन उनके प्रोफेशनल रुख को सराहना भी मिल रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button