अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

फिलिस्तीन के राष्ट्रपति ने हमास को कहा ‘कुत्ते की औलाद’, इजरायली बंधकों को रिहा करने की मांग

रामल्ला। मध्य पूर्व में जारी संघर्ष और बढ़ते मानवीय संकट के बीच फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने हमास पर तीखा हमला बोला है। अब्बास ने हमास को ‘कुत्ते की औलाद’ कहते हुए उसे गाजा पट्टी में हो रहे नरसंहार के लिए जिम्मेदार ठहराया है। इस बीच इजराइल ने गाजा की राफा सीमा को पूरी तरह काट दिया है और बंधकों की रिहाई तक खाद्य आपूर्ति रोक दी है। गाजा में मौतों का आंकड़ा 51,000 के पार पहुंच चुका है।

हमास बंधक छोड़े और हथियार डाल दे

बुधवार को रामल्ला में फिलिस्तीनी अथॉरिटी की सेंट्रल काउंसिल की बैठक में महमूद अब्बास ने कहा, “हमास बंधकों को रिहा करे ताकि इजराइल को गाजा में जंग जारी रखने का बहाना न मिले। गाजा में हो रहे नरसंहार को रोकना हमारी पहली प्राथमिकता है। हर दिन सैकड़ों निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं।”

अब्बास ने हमास से हथियार छोड़ने की मांग की। उन्होंने गाजा का नियंत्रण फिलिस्तीनी अथॉरिटी को सौंपने की अपील भी की। इस बैठक में अब्बास अपने संभावित उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा भी कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि 2007 में हमास ने फतह पार्टी को हराकर गाजा पर कब्जा कर लिया था।

बंधकों तक अन्न का एक दाना नहीं

इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने बुधवार को स्पष्ट किया कि जब तक हमारे 58 बंधकों को रिहा नहीं किया जाएगा, गाजा में अन्न का एक दाना भी नहीं पहुंचने दिया जाएगा।

रक्षा मंत्री काट्ज ने कहा, “हमने राफा का संपर्क बाकी गाजा से पूरी तरह काट दिया है। यह हमास को भगाने और बंधकों की रिहाई का आखिरी मौका है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह कार्रवाई गाजा के अन्य हिस्सों में भी दोहराई जाएगी।”

इजराइल ने 2 मार्च 2025 से गाजा पट्टी में हर तरह की मानवीय सहायता, जिसमें खाना, पानी, दवाइयां और ईंधन शामिल हैं, उस पर रोक लगा दी है। यह कदम बंधकों की रिहाई के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

फिलिस्तीनी राष्ट्रपति हमास के खिलाफ क्यों

फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास PLO (Palestine Liberation Organisation) से आते हैं। यह जो वेस्ट बैंक में अपना शासन चलाती है। वहीं, फिलिस्तीन के दूसरे हिस्से गाजा में हमास की सरकार है। इन दोनों गुटों में विचारधारा का बड़ा अंतर है, जिसके कारण अतीत में भी ये दोनों आमने सामने रहे हैं।

ये भी पढ़ें- पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सैफुल्लाह की घबराहट आई सामने, भारत के ऐक्शन से डरा आतंकी, वीडियो जारी कर दी सफाई

संबंधित खबरें...

Back to top button